अहमदाबाद में छत्तीसगढ़ 'इन्वेस्टर कनेक्ट': वाडीलाल ग्रुप आईसक्रीम, फ्रोजन फूड और प्रोसेस्ड फूड उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगा

वाडीलाल ग्रुप आईसक्रीम, फ्रोजन फूड और प्रोसेस्ड फूड उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगा
X

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में गुजरात के प्रमुख उद्योग समूहों ने सीएम साय से मुलाकात की। वाडीलाल, टोरेंट समेत कई इन्वेस्टर ने प्रदेश में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित करने की इच्छा जताई।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गुजरात प्रवास के दौरान आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में गुजरात के दिग्गज उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर निवेश की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री से अलग-अलग बैठकों में वाडीलाल ग्रुप, टोरेंट ग्रुप, अहमदाबाद टेक्सटाइल एसोसिएशन और कई अन्य उद्योग समूहों ने मुलाकात कर अपने प्रस्ताव रखे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए कहा, 'छत्तीसगढ़ निवेश के लिए पूरी तरह तैयार राज्य है। हम हर उद्योगपति को न केवल सहयोग देंगे बल्कि निवेश की प्रक्रिया को सहज और पारदर्शी बनाएंगे।'

वाडीलाल ग्रुप लगाएगा खाद्य प्रसंस्करण इकाई
प्रसिद्ध वाडीलाल ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में आइसक्रीम, फ्रोजन फूड और प्रोसेस्ड फूड उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की इच्छा जताई। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री देवांशु गांधी ने कहा कि वाडीलाल अब तक पश्चिमी और उत्तरी भारत में सफल संचालन कर रहा है और अब पूर्वी भारत के केंद्र में छत्तीसगढ़ को नया उत्पादन केंद्र बनाने की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाएँ हैं और सरकार हर संभव सहयोग करेगी।


टोरेंट ग्रुप करेगा 23,100 करोड़ का निवेश प्रस्ताव
इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम की सबसे बड़ी घोषणा टोरेंट ग्रुप की ओर से आई, ग्रुप के उपाध्यक्ष जिनल मेहता ने सीएम साय से मुलाकात कर बताया कि कंपनी बिजली क्षेत्र में 22,900 करोड़ रुपये और फार्मा सेक्टर में 200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है, इन परियोजनाओं से लगभग 5,200 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मेहता ने कहा, 'छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीतियाँ बेहद अनुकूल हैं, यही कारण है कि हम राज्य में दीर्घकालिक निवेश करना चाहते हैं।'

टेक्सटाइल उद्योग के लिए अहमदाबाद एसोसिएशन का प्रस्ताव
कार्यक्रम के दौरान नारोल टेक्सटाइल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड एनवायरो मैनेजमेंट (NTIEM) के अध्यक्ष श्री चंपालाल जी. अग्रवाल के नेतृत्व में अहमदाबाद टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में पर्यावरण अनुकूल कपड़ा प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की इच्छा जताई। उन्होंने अपने कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) की क्षमता को 100 MLD से बढ़ाकर 130 MLD करने तथा राज्य में टिकाऊ टेक्सटाइल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया।


छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए उद्योगपतियों का भरोसा
सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करने वाले उद्योगपतियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भौगोलिक स्थिति, संसाधनों की प्रचुरता, सस्ती ऊर्जा, सुगम प्रशासनिक प्रक्रियाएँ और प्रगतिशील नीतियाँ इसे निवेश के लिए एक आदर्श राज्य बनाती हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार निवेशकों के हितों की रक्षा और त्वरित अनुमोदन प्रक्रिया को प्राथमिकता देगी।

कैडिला फार्मास्युटिकल्स भी छत्तीसगढ़ में करेगी निवेश
कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष श्री राज प्रकाश व्यास ने मुख्यमंत्री श्री साय से भेंट कर राज्य में फार्मा निर्माण इकाई स्थापित करने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास वर्तमान में भारत और विदेशों में 10 अत्याधुनिक निर्माण संयंत्र हैं- जिनमें गुजरात, जम्मू, राजस्थान, अमेरिका और इथियोपिया शामिल हैं, मुख्यमंत्री ने कंपनी को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।


‘छत्तीसगढ़ निवेश के लिए पूरी तरह तैयार’- मुख्यमंत्री
सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल निवेश आकर्षित करना नहीं, बल्कि स्थायी रोजगार और समृद्ध अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ की धरती पर निवेश का हर बीज विश्वास और विकास के रूप में फलेगा।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story