छत्तीसगढ़ के अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी: आईपीएस अशुतोष सिंह डेपुटेशन में सीबीआई भेजे गए, संभालेंगे एसपी का पद

आईपीएस अशुतोष सिंह डेपुटेशन में सीबीआई भेजे गए, संभालेंगे एसपी का पद
X

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो

केंद्र सरकार ने आईपीएस अशुतोष सिंह को सीबीआई में एसपी के रूप में नियुक्त किया है, राज्य सरकार को उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने के लिए रिलीव करने के निर्देश दिए गए।

रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अशुतोष सिंह को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में पुलिस अधीक्षक (SP) पद पर नियुक्त करने की औपचारिक मंजूरी प्रदान की है।

भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अशुतोष सिंह को पांच वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, इस पद पर पदस्थ किया जाएगा।



रिलीविंग के निर्देश-
पत्र में राज्य सरकार से कहा गया है कि, अशुतोष सिंह को इस आदेश के जारी होने की तारीख से तीन सप्ताह के भीतर रिलीव किया जाए, ताकि वे जल्द ही वे अपनी नई जिम्मेदारी सीबीआई मुख्यालय में संभाल सकें।

स्नेहा गिरेपूंजे को भी ASP के पद पर की अनुकंपा नियुक्ति-

शहीद आकाश राव गिरेपूंजे की पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को राज्य पुलिस सेवा में DSP के पद पर 2 साल की परिवीक्षा अवधि के साथ नियुक्त किया गया।

छत्तीसगढ़ सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार श्रीमती स्नेहा गिरेपूंजे को उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की, यह नियुक्ति 2 साल की परिवीक्षा अवधि के साथ पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, चंद्रखुरी, रायपुर में की गई है। परिवीक्षा अवधि में उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना अनिवार्य होगा और परीक्षा में पास होना होगा, असफल होने पर सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं।

सेवा स्थाईकरण, वरिष्ठता और पदोन्नति संबंधित नियमों के अनुसार होगी नियुक्ति के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र और चरित्र सत्यापन जरूरी है यदि इसमें कोई गलत जानकारी पाई जाती है तो सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं। परिवीक्षा अवधि पूरी न होने पर सरकार द्वारा खर्च की गई राशि लौटाने की शर्त भी लागू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story