इंद्रावती बचाओ आंदोलन की पहल: मक्का का समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

मक्का का समर्थन
X

मक्का का समर्थन मूल्य वृद्धि को लेकर किसानों ने सौंपामांगपत्र

प्रधानमंत्री, केंद्रीय व राज्य मंत्रियों के नाम कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र, किसानों के हित में ठोस कदम उठाने की रखी मांग।

अनिल सामंत- जगदलपुर। इंद्रावती बचाओ आंदोलन के जिलाध्यक्ष लखेश्वर कश्यप के नेतृत्व में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नाम मांग पत्र बस्तर कलेक्टर को सौंपा गया।

मांग पत्र में बस्तर अंचल के किसानों के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2400 प्रति क्विंटल सुनिश्चित करने की मांग की गई। आंदोलन के पदाधिकारियों ने बताया कि, केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के लिए 2400 का समर्थन मूल्य तय किया है, किंतु जिले में व्यापारी 1700–1800 प्रति क्विंटल की दर से खरीदी कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है।

मक्का खरीदी पर सख्त निगरानी व्यवस्था हो
संगठन ने प्रशासन से यह भी मांग की कि, मक्का खरीदी पर सख्त निगरानी व्यवस्था, पंजीकृत किसानों के लिए पेंशन व 2 लाख बीमा तथा जिला स्तरीय किसान प्रतिनिधि समिति गठित की जाए। साथ ही खाद-दवाई पर जीएसटी हटाने,जल संसाधन विभाग द्वारा डेम खोलने से पहले किसानों को सूचना देने,एवं जर्जर डेम व तटबंधों की तत्काल मरम्मत कराने की अपील की गई।

विभाग और मंडी बोर्ड की निष्क्रियता पर उठाए सवाल
बस्तर के मेहनतकश किसान आज भी अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। समर्थन मूल्य तय होने के बावजूद व्यापारियों की मनमानी जारी है। कृषि विभाग और मंडी बोर्ड की निष्क्रियता ने किसानों की स्थिति और कठिन बना दी है। यदि प्रशासन ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया, तो यह केवल किसानों ही नहीं बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए भी गहरा संकट साबित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story