इंडिया-सा.अफ्रीका रायपुर वनडे: ट्रैफिक रूट चार्ट, पार्किंग के साथ स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची जारी

इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए रायपुर पुलिस ने बनाया पार्किंग और रूट प्लान
रायपुर। शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बाद वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना है। मैच देखने राज्य के साथ अलग-अलग राज्यों सहित विदेश से लोग आएंगे। मैच देखने 70 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। स्टेडियम में 65 हजार दर्शक संख्या है। ऐसे में मैच समाप्त होने के बाद भीड़ के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करना पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
मैच के सुचारू रूप संचालन के लिए आईजी अमरेश मिश्रा, डीआईजी गिरिजाशंकर जायसवाल ने सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, साथ ही उन्हें बीसीसीआई की गाइड लाइन के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था करने निर्देश दिए। मैच की सुरक्षा में दो हजार पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। मैच देखने आने वाले दर्शकों की सुगम आवाजाही तथा खिलाड़यिों के सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात पुलिस द्वारा मार्ग एवं जो पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की है, वह इस प्रकार से है।
इन वस्तुओं को ले जाने पर रोक
- शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा तंबाखू, माचिस-लाइटर्स व अन्य ज्वलनशील पदार्थ ।
- बॉटल, डिब्बे, टिफिन, वाद्य यंत्र।
- कुर्सी-स्टूल, छाता, रूल, ब्लैड्स, स्कैट्स, बोर्ड, डंडा, हॉकी स्टिक, झंडा।
- आग्नेय अस्त्र, पटाखा, चाकू, कटार, तलवार, कैची, काटने वाले तेज धारदार व अन्य खतरनाक वस्तु ।
- खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच का कंटेनर ।
- हैंड बैग, सूटकेश, लेडीज बैग, कागज का पैकेट।
- लैपटॉप, हैंडीकेम कैमरा, लेजर लाइट, सूचनात्मक लाइट, फ्लैश लाइट ।
- फरफ्यूम, स्प्रे (सांस का स्प्रे छोड़कर) सीरिंज, पेन, पेसिंल, फुग्गे, खेलने वाले गेंद ।
- लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत, जानवर ।
- प्रचार उत्पाद सामग्री, सभी प्रकार का सिक्का।

रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने
स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा एनएच-53 होकर सेरीखेड़ी ओवरबीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा, साई अस्पताल रोड होकर साई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।
बिलासपुर की ओर से स्टेडियम आने वाले
बिलासपुर रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नंबर- 3 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा, रिंग रोड नंबर -3 जंक्शन होकर एनएच-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे
बलौदाबाजार-खरोरा
बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओवरब्रीज चौक से रिंग रोड नंबर-3 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंबर- 3 जंक्शन होकर एनएच-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
जगदलपुर-धमतरी
धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केंद्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर साई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड-1 होकर पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा थाना तिराहा एनएच - 53 होकर सेरीखेड़ी ओवरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से साई अस्पताल रोड होकर सत्य साई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
महासमुंद -सरायपाली
महासमुंद सरायपाली की ओर से आने वाले आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
पासधारी के लिए ऐसी रहेगी पार्किंग
जिन लोगों को मैच देखने जाने के लिए वाहन पार्क करने पास मिला है, उन लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था कुछ इस तरह से है- जिन्हें ए से जी तक अंग्रेजी अल्फाबेट में पास मिला है, वे सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध
मैच के दिन नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर सभी तरह के मालवाहक वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते हैं।
क्रिकेट मैच, स्टेडियम के बाहर भीड़ का ख्याल रखने मौजूद रहेंगी डाक्टरों की दर्जनभर टीमें
नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान जुटने वाली भीड़ की सेहत का ख्याल रखने के लिए डाक्टरों की दर्जनभर टीम तैनात रहेगी। स्टेडियम के बाहर 108 संजीवनी एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी जो आपात स्थिति होने पर मरीजों को अस्पताल तक ले जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह से लेकर मैच खत्म होने तक वहां जुटने वाली भीड़ के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी। क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार 3 दिसंबर को मैच खेला जाएगा।
मैच के दौरान स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे
मैच के दौरान स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे। एकत्रित होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी तैनात किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ की दर्जनभर टीम बनाई गई है, जो विभिन्न गेट के साथ पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगी। इसके साथ ही किसी तरह की अप्रिय स्थिति होने पर जरूरतमंदों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अलग-अलग जगह पर एंबुलेंस को तैनात किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम स्टेडियम के भीतर मौजूद रहेगी, जो दर्शकों के साथ खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेगी। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि सभी टीम को प्राथमिक उपचार के बॉक्स के साथ जीवनरक्षक आवश्यक दवा साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं।
