भारत- द. अफ्रीका वनडे मैच: स्टेडियम से लेकर पूरे रूट पर पुलिस रहेगी तैनात, 2 हजार जवानों की लगेगी ड्यूटी

वनडे मैच के दौरान स्टेडियम से लेकर पूरे रूट पर पुलिस जवान रहेंगे तैनात
रायपुर। भारत- दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच की तैयारियां जोरो पर है। इसी बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें SSP रायपुर समेत DSP, ASP स्तर के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि, यातायात समेत 2 हजार पुलिस अधिकारी/जवान तैनात रहेंगे। वहीं होटल, स्टेडियम समेत पूरे रूट पर अधिकारी/जवान तैनात रहेंगे।
स्टेडियम BCCI को हैंडओवर होने के बाद पहली बार मैच हो रहा है। BCCI नियमों के तहत सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी। भारत- अफ़्रीका वन डे मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग टीम इंडिया की ब्लू जर्सी बेचने कोलकाता से पहुंचे रहे हैं। रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 और विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 की सबसे ज़्यादा डिमांड बताई जा रही है।
टीम इंडिया के जर्सी की डिमांड
इंडोर स्टेडियम के बाहर ही जर्सी बेचने वालों ने अस्थायी दुकान भी लगा ली है। इस दौरान दुकानों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग टीम इंडिया के कैप और चश्मे की भी डिमांड करते हुए नजर आए। 3 दिसंबर को नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में वन डे मैच खेला जायेगा।
