इंडिया-न्यूजीलैंड T20 रायपुर में: होटल कोर्टयार्ड में रुकेगी टीम इंडिया, आम लोगों के लिए किराए में तीन गुना तक की बढ़ोत्तरी

इंडिया-न्यूजीलैंड T20 रायपुर में : होटल कोर्टयार्ड में रुकेगी टीम इंडिया, आम लोगों के लिए किराए में तीन गुना तक की बढ़ोत्तरी
X

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (फाइल फोटो)

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले टी-20 मैच को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं।

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले टी-20 मैच को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। टीम इंडिया पहले मैच के लिए नागपुर पहुंच चुकी है और 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेगी। इस बार टीम इंडिया ने होटल कोर्टयार्ड में रुकने का फैसला लिया है। वही दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम के होटल मायरा में ठहरने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अनुसार टीम इंडिया का होटल तय हो चुका है। यही वजह है कि होटलों ने 22 और 23 जनवरी के लिए अपना किराया बढ़ा दिया है। खास बात यह है कि टीम इंडिया के लिए खाना होटल कोर्टयार्ड के शेफ ही बनाएंगे। बीसीसीआई के डाइट मेन्यू के हिसाब से खाना तैयार होगा। बता दें कि टीम मैनेजमेंट को यह छूट रहती है कि वह अपनी पसंद का शेफ चुन सके। मैच के दिन खाना होटल से मैदान जाएगा। स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने के लिए फैंस होटल में भी ठरहते हैं।

22-23 जनवरी को होटलों का किराया 30 हजार तक पहुंचा
जिस होटल में टीमें रुकेंगी, वहां आम लोग भी ठहर तो सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें भारी-भरकम किराया चुकाना होगा। टीम इंडिया होटल कोर्टयार्ड में ठहरेगी। सामान्य दिनों में इस होटल का किराया करीब 13 हजार रुपये होता है, जो मैच के दिनों में 30 हजार रुपये तक पहुंच गया है। मैच की तारीख नजदीक आते ही ये रेट और भी बढ़ सकते हैं। दूसरी ओर, मायरा ने भी अपनी कीमतें बढ़ा दी हैं। यहां 22 से 23 जनवरी के बीच किराया 30 हजार रुपये तक पहुंच गया है। नवा रायपुर के होटलों की कीमतों में भी भारी उछाल देखा जा रहा है। मैच के दिन मेफेयर होटल का किराया भी 13 हजार से बढ़कर 23 हजार रुपये तक पहुंच गया है। अन्य होटलों में भी किराया 5 से 10 हजार तक अंतर देखा जा रहा है।

नेट प्रैक्टिस में लोकल बॉलर्स को मिलेगा मौका
टीम इंडिया 22 जनवरी को रायपुर पहुंच जाएगी। चूंकि मैच अगले ही दिन है, इसलिए यदि टीम शाम को नेट प्रैक्टिस करती है, तो पिछली बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए बॉलिंग करने का मौका मिलेगा। इसमें केवल छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से जुड़े खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले वनडे मैच के दौरान भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को नेट प्रैक्टिस में बॉलिंग की थी। उस समय इन दिग्गज खिलाड़ियों ने स्थानीय गेंदबाजों का मनोबल भी बढ़ाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story