छत्तीसगढ़ में आयकर का छापा: लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, टैक्स हेराफेरी को लेकर चल रही जांच

X
लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा
By - Tarunaa Sahu |4 Dec 2025 11:17 AM
छत्तीसगढ़ के बड़े लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह- सुबह दबिश दी है। ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल सहित कई कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। भारी मात्रा में कर अपवंचन की शिकायत के मद्देनजर आयकर ने छापा मारा है।



