अवैध शराब बिक्री से ग्रामीणों में आक्रोश: लामबंद होकर दो युवकों को पकड़ा, 200 पौवा शराब किया बरामद

Arrested accused
X
200 पौवा शराब के साथ पकड़े गए आरोपी 
खरोरा से सटे केसला गांव में अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने लामबंद होकर पकड़ा। इस दौरान दोनों के पास से 200 पौवा शराब जब्त किया गया है।

भरत कुंभकार- खरोरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश और हताशा है। इसी बीच ग्रामीणों ने लामबंद होकर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए दो लोगों को पकड़ा। इस दौरान दोनों के पास से 200 पौवा शराब जब्त किया गया।

दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम केसला का है। यहां पर धड़ल्ले से हो रही शराब बिक्री के चलते लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने तस्करों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। जिसके कारण उनके हौसले बुलंद है। इससे पहले गांव की महिलाओं ने शराब कोचियों को शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी थी। उसके बाद भी बाज नहीं आए तो उन्होंने खुद मोर्चा संभाला और दो लोगों को पकड़ा।

अवैध रूप से शराब लाते पकड़े गए दो आरोपी
महिलाओं ने पूरे गांव में धुमकर अवैध शराब बेचने वालों को चेतावनी दी। जिसके खौफ में शराब कोचियों ने बिक्री करना बंद कर दिया। वहीं कुछ लोगों को एक व्यक्ति के अवैध तरीके से शराब लाने की सूचना मिली। जिसके बाद ग्रामीणों ने लामबंद होकर दो आरोपी अजय धीवर और धनेन्द्र भोई को पकड़ा। इस दौरान आरोपियों के पास से 200 देशी शासकीय शोले मसाला शराब जब्त किया गया।

तस्करी करने वालों पर होगी कार्यवाई
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुरे मामले में आबकारी अधिकारी सिलविया सुमन ने मामले में कहा- मैं अभी- अभी पदभार सम्हाली हूं। इस संबध में मुझे कोई जनकारी नहीं है। अगर अवैध शराब पर अंकुश लगाकर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story