अवैध लकड़ी परिवहन पर एक्शन: फरसगांव में 106 नग सेमल लकड़ी जब्त, बिना कागजात के कर रहे थे परिवहन

अवैध लकड़ी परिवहन पर एक्शन : फरसगांव में 106 नग सेमल लड़की जब्त, बिना कागजात के कर रहे थे परिवहन
X

सेमल लकड़ी से भरा ट्रक जब्त

कोंडागांव जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने 106 नग सेमल लकड़ी को जब्त किया है।

कुलजोत सिंह संधु - फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। फरसगांव क्षेत्र में एक मिनी ट्रक से 106 नग सेमल लकड़ी जब्त की गई। लकड़ी के वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान 11.264 घ.मी. सेमर लकड़ी को पी.ओ.आर. क्रमांक- 19475/07 काटकर लकड़ी और वाहन को अपने कब्जे रखा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, वन मंडल कोंडागांव क्षेत्र के जंगलों में लकड़ी की अवैध कटाई निरंतर जारी है, जिसमें कोंडागांव वन मंडल के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वनों की कटाई के बाद लकड़ी का वाहन में परिवहन भी कर दिया जाता है जिससे यह प्रतीत होता है। लकड़ी की कटाई और परिवहन में वन विभाग का संरक्षण प्राप्त है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने मौन साध रखा है। वहीं मुखबिर की सूचना पर फरसगांव वन विभाग ने कार्रवाई की है।


मुखबिर से मिली थी सूचना
SDO फारेस्ट एन. के. सिन्हा ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली कि, फरसगांव क्षेत्र में एक मिनी ट्रक में सेमल की अवैध लकड़ी परिवहन कर ले जाया जा रहा है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर 106 नग सेमल लकड़ी जब्त की गई।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story