अवैध धान भंडारण पर एक्शन: जिला प्रशासन का बड़ा अभियान, 6 स्थानों से 218 क्विंटल धान जप्त

अवैध धान भंडारण पर एक्शन : जिला प्रशासन का बड़ा अभियान, 6 स्थानों से 218 क्विंटल धान जप्त
X

 छापेमारी में मिला अवैध धान

कृषि उपज मंडी बालोद की उड़न दस्ता टीम ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में सघन जांच कर बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरूआत हो गई है। धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान कृषि उपज मंडी बालोद की उड़न दस्ता टीम ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में सघन जांच कर बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया।

तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बताया कि, उड़न दस्ता दल ने मंडी अधिनियम के तहत अब तक कुल 06 प्रकरण दर्ज कर 218 क्विंटल धान जप्त किया गया है। गुरुवार की कार्रवाई में बालोद तहसील अंतर्गत ग्राम लिमोरा से 22 क्विंटल, लोण्डी से 40 क्विंटल, पोण्डी से 99 क्विंटल, भेड़िया नवागांव से 32 क्विंटल और बेलमांड़ से 24 क्विंटल धान अवैध भंडारण की स्थिति में पकड़ा गया। जिला प्रशासन की यह सख्त और निरंतर निगरानी दर्शाती है कि, अवैध धान के परिवहन एवं संग्रहण पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।


धान खरीदी शुरू होते ही कोचिया के घर छापा
इधर, सीतापुर क्षेत्र में धान खरीदी का सीजन शुरू होते ही कोचियों की सक्रियता बढ़ गई है, पड़ोसी राज्यों से सस्ते दामों में धान लाकर, समितियों में बेचकर मोटी कमाई करने की तैयारी में जुटे कोचियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलगांव में एक कोचिया के घर में छापेमारी की गई, जहां भारी मात्रा में अवैध धान का भंडारण पकड़ा गया।

कैसे हुआ खुलासा?
जानकारी के अनुसार, प्रशासन को ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम बेलगांव के निवासी मुकेश गुप्ता के घर में बड़े पैमाने पर अवैध धान रखा गया है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम ने रात में ही दबिश दी, मौके पर एक ट्रक सहित चालक को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में चालक ने कबूल किया कि वह जशपुर से धान लाकर मुकेश गुप्ता के घर में खाली कर रहा था। चालक के बयान के बाद घर की तलाशी ली गई, जिसमें लगभग 300 कट्टा अवैध धान बरामद हुआ।


दस्तावेज मांगने पर नहीं दिखा पाया रिकॉर्ड
अधिकारियों ने मुकेश गुप्ता से धान से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर ही धान की गिनती कर सीलबंदी की प्रक्रिया पूरी की।

चालक मौके से फरार
कार्रवाई के दौरान मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। प्रशासन का यह कदम क्षेत्र में सक्रिय कोचियों के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है।

प्रशासन का बयान
कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कोचियों में हड़कंप मचा हुआ है, प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि धान खरीदी अवधि में इसी तरह की सख्त निगरानी जारी रहेगी। नायब तहसीलदार राजेश यादव ने बताया कि, 'ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम बेलगांव में दबिश दी गई थी। तलाशी के दौरान घर में अनाधिकृत रूप से 300 कट्टा धान मिला, जिसे जब्त कर सील किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story