भिलाई आईआईटी में बवाल: छात्रों ने देर रात तक किया प्रदर्शन, कैदियों की तरह रखने का आरोप

भिलाई आईआईटी में बवाल : छात्रों ने देर रात तक किया प्रदर्शन, कैदियों की तरह  रखने का आरोप
X

भिलाई आईआईटी के छात्रों ने देर रात तक किया प्रदर्शन

आईआईटी भिलाई में छात्र सौमिल साहू की मौत के मामले में कोहराम मच गया है। प्रबंधन के खिलाफ छात्र खुलकर सामने आ गए हैं।

भिलाई। आईआईटी भिलाई में छात्र सौमिल साहू की मौत के मामले में कोहराम मच गया है। प्रबंधन के खिलाफ छात्र खुलकर सामने आ गए हैं। बीती रात छात्रों ने आईआईटी कैम्पस में जमकर प्रदर्शन किया। तख्तियां लेकर छात्रों ने नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि उन्हें कैदियों की तरह रखा जा रहा है। कैम्पस के बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। लोगों से बात तक नहीं करने दे रहे हैं। परिजनों से भी वे बात नहीं कर पा रहे हैं। रात में छात्रों ने स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही आत्महत्या नहीं यह हत्या है, लापरवाही की कीमत जान से क्यों, हत्या पर खामोशी नहीं न्याय की मांग, वी वॉन्ट जस्टिस जैसी तख्तियां लेकर नारेबाजी की।

छात्र गुरूवार की शाम 7 बजे तक धरने पर बैठे हुए थे। सौमिल के मौत को लेकर आईआईटी के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आईआईटी मैनेजमेंट ने छात्र के इलाज में लापरवाही बरती गई। 10 नवंबर को पांचवां दीक्षांत समारोह यहां चल रहा था। सारा प्रबंधन आयोजन की तैयारी में व्यस्त था। कैम्पस के अस्पताल में डॉक्टर भी नहीं थे। अचानक यहां के के छात्र एमपी निवासी सौमिल साहू और एक अन्य छात्र की सेहत बिगड़ गई। जिसमें सौमिल की मौत हो गई। वहीं दूसरा छात्र आईसीयू में भर्ती है। अब वह खतरे से बाहर है। मृतक छात्र सौमिल आईआईटी भिलाई में इलेक्ट्रकल इंजीनियरिंग के बीटेक प्रथम सेमेस्टर का छात्र था।

छात्रों के प्रदर्शन के बाद हरकत में आया प्रशासन
छात्रों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आया। स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित छात्रों द्वारा उठाई गई चिंताओं की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है, जो 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देगी। कलेक्टर से स्वास्थ्य केंद्र में एक सरकारी डॉक्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जा चुका है, जिस पर दुर्ग कलेक्टर ने सहमति दे दी है। कैंपस के स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे डॉक्टर और एम्बुलेंस की व्यवस्था। आईआईटी भिलाई के निदेशक ने आईआईटी भिलाई के मेडिकल अफसर अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को किया सस्पेंड। सौमिल साहू के परिवार को एक शोक संदेश भेजा गया। परिवार को सभी आवश्यक प्रशासनिक सहायता प्रदान की गई है। आईआईटी भिलाई के निदेशक ने दुर्ग एसएसपी को मामले की जांच करने के लिए अनुरोध पत्र भेजा।

कॉलेज कैम्पस में पिछले दो दिनों से जारी है प्रदर्शन
सौमिल के मौत को लेकर आईआईटी के सभी छात्रों ने मिलकर कैंपस में दो दिनों से प्रदर्शन करते रहे हैं। प्रदर्शन कर रहें छात्रों का आरोप है कि सौमिल चार बार अस्पताल गया लेकिन तीनों बार डॉक्टर नहीं मिला। एक बार जब डॉक्टर मिला तो उसने चेक किए बिना ही पैरासिटामॉल और ओआरएस देकर लौटा दिया। सौमिल की जांच तक नहीं किया। 11 नवंबर को सैमिल की सेहत बिगड़ी और सुबह उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले में प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। खबर यह भी है आईआईटी में पुलिस वालों ने श्रद्धांजलि सभा छात्रा द्वारा किया जा रहा था। जिसे रोकवा दिया गया। इसके अलावा शोकसभा करने से मना किया गया।

दूसरे छात्र का उपचार जारी
भिलाई आईआईटी के डायरेक्ट राजीव प्रकाश ने बताया कि, एक और छात्र भर्ती है। उसका इलाज जारी है। दो छात्रों के साथ ऐसा हुआ था। छात्रों ने कोई गलत दवा खा ली थी। लेकिन मैं उस दिन दोनों लोगों को देख रहा था। एक छात्रा आईसीयू में थी। वो किसी भी तरह के खतरे से बाहर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story