दो कपल्स ने किया होटल में हंगामा: दूसरे राज्यों की शराब और बीयर लेकर पहुंचे, कमरे में ले जाने से मना करने पर भड़के, बुलानी पड़ी पुलिस

होटल में हंगामा करते हुए कपल्स
X

होटल प्रबंधन के साथ बहस करते हुए दो कपल्स

रायपुर में होटल में हंगामा करने वाले दो कपल्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोप शराब लेकर होटल पहुंचे थे जिसका प्रबंधन ने विरोध किया था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के होटल में हंगामा के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पर गालीगलौज और शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दो कपल्स बीते सप्ताह शराब लेकर होटल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने होटल प्रबंधन के साथ बहस करते हुए गाली- गलौज की थी।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते सप्ताह दो कपल्स ने होटल में जमकर उत्पात मचाया था। कपल्स होटल के भीतर अन्य राज्यों की शराब और बियर की पेटी लेकर पहुंचे थे। जब होटल के मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने उन्हें नियम का हवाला दिया, तो दोनों कपल्स ने हुज्जत बाजी और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद होटल प्रबंधन ने मामले की शिकायत तेलीबांधा पुलिस और आबकारी विभाग से की। पुलिस ने मामले में खानापूर्ति करते हुए केस दर्ज कर लिया,तो दूसरी ओर आबकारी विभाग ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की थी।

होटल प्रबंधन से की थी धक्कामुक्की
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भिलाई निवासी मनवीर सिंह गुरप्रीत सिंह, माहिन हीरा और आकांक्षा शर्मा 17 सितंबर को निजी होटल में चेक इन करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों कपल्स अपने-अपने कमरे में चले गए, और उन्होंने होटल के स्टाफ को लगेज ऊपर लाने कहा था। जब होटल का स्टाफ लगेज लेकर जा रहा था तब उनकी नजर बियर की पेटी और शराब की बोतलों पर पड़ी तो उन्होंने अपने मैनेजर एवं सिक्युरिटी इंचार्ज को इसकी जानकारी दी। होटल मैनेजर ने दोनों कपल्स को मौके पर बुलाया और नियमों का हवाला देकर शराब और बियर को होटल के भीतर लाने अनुमति नहीं दिया। इसके बाद चारो ने होटल मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज के साथ गालीगलौज धक्कामुक्की शुरू कर दी।

अन्य प्रांत की है शराब
सूत्रों के अनुसार, युवक- युवती जो शराब लेकर होटल आए थे,वह छग निर्मित न होकर हरियाणा और गोवा की बताई जा रही है। इसके बावजूद मौके पर मौजूद आबकारी अमले और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।


युवती ने ऑनलाइन बुक कराया था कमरा
युवती माहिन हीरा ने 16 सितंबर को 17 और 18 सितंबर के लिए ऑनलाइन दो कमरा बुक कराया था। युवती ने कमरा बुक करते समय कपल्स के होने की जानकारी नहीं दी थी। उसने पहला कमरा अपने और आकांक्षा के लिए तथा दूसरा कमरा मनवीर और गुरप्रीत के लिए बुक कराया था। चेक इन करते समय वे कपल्स के हिसाब से कमरे में चले गए थे। होटल प्रबंधन के अनुसार उनके यहां अविवाहित जोड़ो को कमरे किराए पर नहीं दिए जाते है। इसलिए युवती ने दोनों कमरे बुक करते समय गलत जानकारी दी थी।

आरोपी और शराब पुलिस के कब्जे में, इसलिए कार्रवाई नहीं
आबकारी अमले के पहुंचने से पहले पुलिस ने अपने कब्जे में शराब और आरोपियों को ले लिया था,इसलिए हमारी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए शराब और आरोपियों का होना जरूरी है।चूंकि आरोपी अन्य प्रांत की शराब की चार बोतल लेकर पहुंचे थे,तो उन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story