थम ही नहीं रही गुंडागर्दी: सरेआम दो गुटों ने जमकर भांजी लाठी, बरसाए पत्थर, कार से कुचलने की कोशिश भी

सरेआम दो गुटों में मारपीट
रायपुर। डीडीनगर थाना क्षेत्र के मैत्रीनगर जाने वाले मार्ग पर गुरुवार देर शाम आपसी रंजिश पर दो गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी चलाने के साथ पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी की घटना में एक युवक का सिर फट गया है। एक गुट ने कार पर पत्थरबाजी जिससे कार का विंड स्क्रीन टूट गया है। पता चला है कि कार सवार ने भी पत्थरबाजों को कुचलने की कोशिश की।
घटना का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। घटना की किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस को जो जानकारी मिली है, जिन गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव करने के साथ लाठी चलाए हैं, उनका आपस में पुराना विवाद है। इसी विवाद के चलते दोनों गुट आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के साथ गाली-गलौज की। गाली-गलौज के दौरान विवाद और बढ़ गया। विवाद बढ़ने पर दोनों गुट बीच रास्ते में आपस में भिड़ गए। दोनों गुट के तेवर देखते हुए किसी ने बीच बचाव करने जाने की हिम्मत नहीं की। मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो दोनों गुट वापस जा चुके थे।
लाठी, पत्थर बरसते देख लोग डरे
विवाद के दौरान एक गुट ने दूसरे गुट को कार से रौंदने की कोशिश की। व्यस्त मार्ग पर लाठी, पत्थर बरसते देख लोग सहम गए। आते-जाते लोग जहां थे, वहीं थम गए। इस दौरान किसी राहगीर ने लड़ाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है, विवाद बढ़ने के 15 मिनट पूर्व बीच रास्ते में दोनों गुट एक दूसरे के साथ विवाद करते रहे। इस दौरान दोनों गुट हिंसक हो कर एक दूसरे के साथ भिड़ गए।
डीडीनगर थाना क्षेत्र के मैत्रीनगर जाने वाले मार्ग पर गुरुवार देर शाम आपसी रंजिश पर दो गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी चलाने के साथ पत्थरबाजी की। @RaipurPoliceCG @RaipurDistrict pic.twitter.com/rV2jEEr6Pi
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 12, 2025
बीच रोड में खुलेआम गुंडागर्दी आम हो गई
बीच सड़क में मारपीट, गुंडागर्दी करने की घटना राजधानी में आम बात हो गई है। बदमाशों के खिलाफ नकेल नहीं कसने की वजह से बदमाशों का पुलिस के प्रति भय समाप्त होता जा रहा है। इसके चलते बदमाशों का बीच रोड पर हंगामा करने की घटना आम हो गई है। ऐसी घटना होने पर लोग पुलिस को सूचना देने के बजाय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने में तत्परता दिखा रहे हैं।
केस-01
साइंस सेंटर के सामने युवक की पिटाई
पिछले महीने पंडरी थाना क्षेत्र के साइंस सेंटर रोड पर 10-15 युवकों के गुट ने मिलकर आपसी रंजिश पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। घटना के बाद किसी ने भी थाने में इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की।
केस-02
बीच सड़क पर पटका-पटकी
डीडीनगर थाना क्षेत्र के महादेव घाट रोड पर दो माह पूर्व बीच सड़क में युवक-युवतियों के बीच जमकर लात घूंसे चलने के साथ पटका-पटकी का सोशल मीडिया में वीडियो वायरस हुआ था। नशे में धुत युवक-युवती में मामूली कहासुनी के बाद एक दूसरे के साथ भिड़ गए। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की।
