मुरिया दरबार में शामिल हुए अमित शाह: बोले- 2031 तक सर्वसुविधायुक्त होगा बस्तर, युवाओं से की नक्सलियों के साथ न जुड़ने की अपील

गृह मंत्री शाह
X

मुरिया दरबार में हुए शामिल गृह मंत्री अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भारी बारिश के बीच छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे हैं। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लिया।इससे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सिरहसार भवन पहुंचे हैं जहां पर वे मुरिया दरबार में शामिल हुए। साथ ही शाह ने मांझी चालाकी मेम्बरों से मुलाकात कर रहे हैं।

मुरिया दरबार में अमित शाह (Amit Shah) ने संबोधित करते हुए कहा- 2031 तक बस्तर के हर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 2031 तक हर घर में बिजली,पानी, सड़क और संचार सुविधा होगी। वहीं सभी के बैंक खाते और मुफ्त राशन राशन मिलेगा। शाह ने आगे कहा- बस्तर का हर गांव सर्वसुविधायुक्त होगा।


हिंसा से किसी का भला नहीं- अमित शाह
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा- नक्सल मुक्त गांव को एक करोड़ मिलेंगे। बस्तर में अब नक्सल हिंसा समाप्त होने के कगार पर है। वहीं इस दौरान शाह ने एक बार फिर कहा कि, 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा करके रहेंगे। शाह ने आगे कहा- अमित शाह ने कहा- हिंसा से किसी का भला नहीं है। नए युवा- युवती नक्सलियों से न जुड़े।





मां दंतेश्वरी की पूजा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह


केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत करते हुए मंत्री, नेता और अधिकारी


गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए जगदलपुर विधायक किरण सिंह


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story