अभनपुर में हिंदू सम्मेलन 31 को: RSS प्रमुख मोहन भागवत भी होंगे शामिल

अभनपुर में हिंदू सम्मेलन 31 को : RSS प्रमुख मोहन भागवत भी होंगे शामिल
X

RSS प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)

RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 31 दिसंबर को रायपुर आएंगे। वे अभनपुर स्थित सोनपैरी गांव में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 31 दिसंबर को रायपुर आएंगे। वे अभनपुर स्थित सोनपैरी गांव में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में प्रदेशभर में दो हजार स्थानों पर हिंदू सम्मेलन कर रहा है। इसका प्रारंभ11 दिसंबर से किया गया है। ये सम्मेलन मकर संक्राति तक चलेंगे।

आरएसएस हिंदू समाज को संगठित करने के लिए ही देश भर में हिंदू सम्मेलन आयोजित कर रहा है। छत्तीसगढ़ में आरएसएस के 1601 मंडल हैं। ये मंडल प्रदेश के 19 हजार से ज्यादा गांवों को मिलाकर बनाए गए हैं। एक मंडल में आठ से दस गांवों को रखा गया है। अब हर मंडल में हिंदू सम्मेलन किए जा रहे हैं। इसी के साथ शहरी क्षेत्रों में 666 बस्तियां हैं। इनमें भी हिंदू सम्मेलन हो रहे हैं। प्रांत संघचालक टोप लाल वर्मा ने बताया, हिंदू सम्मेलन करने का मकसद समाज को संगठित करना है। सम्मेलनों में मंडलों से जुड़े गांवों के लोगों को एक मंच पर ला रहे हैं। सम्मेलन में साधु, संतों के साथ विभिन्न समाज से जुड़े लोग भी शामिल हो रहे हैं।

राष्ट्रीय संत भी आएंगे
सोनपैरी गांव में होने वाले सम्मेलन में राष्ट्रीय संत असंग देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी और आमजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और आयोजन स्थल पर सुरक्षा, यातायात और बैठने की समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सम्मेलन के सुचारु संचालन के लिए हिन्दू सम्मेलन समिति की टीम तैनात रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story