हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा: व्यापम ने पूछी-ऑपरेशन सिंदूर सर्जिकल स्ट्राइक सहित पहलगाम की भौगोलिक स्थिति

File Photo
रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वर्ष की पहली परीक्षा बिलासपुर हाईकोर्ट के अंतर्गत रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई। जूनियर जुडिशियल के 133 पदों पर रविवार को हुई भर्ती परीक्षा के जरिए नियुक्तियां होंगी। परीक्षा में पूछे गए सवाल रोचक रहे। विशेष बात यह रही कि सैन्य अभियानों से संबंधित सवाल भी प्रश्नपत्र का हिस्सा रहे। परीक्षा में पूछे गए तकनीकी सवाल भी रोचक रहे।
गूगल उत्पाद- गूगल असिस्टंट, गूगल ब्रेन, गूगल ट्रांसलेट, जेमिनी, गूगल मैप्स को उनके लॉन्च के क्रम में व्यवस्थित करने से लेकर सीखने के लिए यूट्यूब सामग्री को व्यवस्थित करने जैसे प्रश्न पूछे गए। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के मुताबिक, प्रश्नों का स्तर सामान्य रहा। कई प्रश्न चौंकाने वाले रहे। ड्रेस कोड अथवा प्रवेश संबंधित किसी तरह की वाद-विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हुई। गौरतलब है कि व्यापम द्वारा रंगों को लेकर स्पष्ट निर्देश बीते दिनों जारी किए गए थे।
केवल दो जिलों में केंद्र
व्यापम ने इस भर्ती परीक्षा के लिए केवल दो जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए थे। राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में यह भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। रायपुर में 40 केंद्र उक्त परीक्षा के लिए बनाए गए। इसके लिए 31 हजार 800 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। इनमें ने 14 हजार 566 पंजीयन रायपुर जिले के लिए हुए। पूरे प्रदेश में उपस्थिति का आंकड़ा 61% रहा। शेष 39% अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसके प्रवेशपत्र व्यापम की वेबसाइट पर 29 दिसंबर को अपलोड कर दिए गए थे। 100 अंकों की लिखित परीक्षा और 50 अंकों का कौशल परीक्षण शामिल हैं। लिखित परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
इस तरह के सवाल
- ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन पराक्रम, सर्जिकल स्ट्राइक, ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध) को आरोही क्रम में व्यवस्थित करें।
- पहलगाम, आगरा, पचमढ़ी को उत्तर से दक्षिण के क्रम में रखें।
- कंडेल नहर सत्याग्रह किससे संबंधित हैं?
- 'माना दर्श' कहां स्थित है?
- 12 वर्ष से कम आयु की कन्याओं के विवाह पर रोक के लिए पारित सम्मति आयु अधिनियम (1891) किनके प्रयासों का परिणाम था?
- छत्तीसगढ़ में पंचायती राज की त्रि-स्तरीय संरचना को सही क्रम में लिखिए।
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2025 के लिए 'शहीद नारायण सिंह स्मृति सम्मान' किसे प्रदान किया गया?
- सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?
- तमसो मा ज्योतिर्गमय प्रार्थना कहां से से ली गई है?
- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा जिन्हें विशेष पिछड़ी जनजाति में शामिल किया गया हैं, वे कौन सी हैं?
- महानदी की सहायक नदियां कौन सी हैं?
- बरसाइत चौका पर्व कब मनाया जाता है?
- चंद्रयान-3 के संबंध में कौन से कथन सही हैं?
- अगरिया जनजाति किसकी पूजा करते हैं?
- ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से क्यों सम्मानित किया गया?
- पौधों में जाइलम किसके लिए जिम्मेदार होते हैं?
- भारत में किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शिक्षा को मौलिक अधिकार कादर्जा प्रदान किया गया?
- हिंदी कैलेंडर के महीनों को उनके सही कालक्रम (क्रम) में व्यवस्थित कीजिए।
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के अनुसार, 'ग्राम सभा की बैठक कितने महीनों में कम से कम एक बार आयोजित होनी डि चाहिए?
- लोक गीत किस परंपरा से संचारित होते हैं?
- भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट-2023 के अनुसार, वन और वृक्ष आवरण की स्थिति।
- मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किन चीजों के लिए होता है?
- किस प्रकार की प्रकार की ई-गवर्नेस सेवा नागरिकों को शिकायत दर्ज करने में मदद करती है?
- कौन सा उपकरण इनपुट और आउटपुट दोनों उपकरणों के रूप में कार्य नहीं कर सकता है?
- एक्सेल में कॉलम पर फिल्टर लागू करने के क्रम।
- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का कौन सा घटक अस्पतालों के बीच रोगी डेटा का सुरक्षित आदान-प्रदान सुनिश्चित करता है?
- सीपीयू के भीतर कंट्रोल यूनिट (सीयू) का मुख्य कार्य क्या है?
