हाईकोर्ट के महाधिवक्ता भारत का इस्तीफा: राज्यपाल को भेजा पत्र, सीएम साय और कैबिनेट का जताया आभार

हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने दिया इस्तीफा
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को भेजे पत्र में सीएम विष्णुदेव साय और कैबिनेट का आभार जताया है। साथ ही ब्यूरोक्रेट्स और एडवोकेट जनरल ऑफिस के सहयोगियों को धन्यवाद दिया है। वहीं पत्र में इस्तीफे का स्पष्ट कारण नहीं है। केवल औपचारिक रूप से पद छोड़ने की जानकारी दी है।
महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने सोमवार शाम अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने राज्यपाल को प्रेषित अपने इस्तीफे में उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के में सहयोग देने लिए प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त किया है। अपने इस्तीफे में भारत ने कहा है कि, मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूर्ण सहयोग मिला।

इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं
भारत ने कहा- महामहिम राज्यपाल का, जिन्होंने राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का, महाधिवक्ता के पद पर नियक्ति की अनुशंसा राज्यपाल से कराने के लिए आभार माना है। वहीं भारत ने इस्तीफे का कोई विशेष कारण नहीं बताया है। गौरतलब है कि, राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद जनवरी 2024 में प्रफुल्ल भारत को महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया था। वे 2018 में विधानसभा चुनाव तक उप महाधिवक्ता रहे। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
जगदलपुर के रहवासी हैं प्रफुल्ल भारत
प्रफुल्ल एन भारत जगदलपुर के रहने वाले हैं। वकालत को डिती लेने के बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट से प्रैक्टिस शुरु की। पांच साल तक जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत के बाद जब छत्तीसगढ़ राज्य को स्थापना हुई और यहां हाईकोर्ट खुला, तो वे यहां आ गए। बिलासपुर में रहकर वे महाधिवक्ता रविंद्र श्रीवास्तव के कार्यकाल में पहले पैनल लायर रहे। फिर अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में भी काम किया। 2014 में जब सुनील कुमार सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यवाहक्त चीफ जस्टिस रहे तब वे अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर कार्य करते रहे।
