आमादरहा पहुंचा हाथियों का दल: वन विभाग कर रहा निगरानी, ग्रामीणों को दूर रहने की दी चेतावनी

आमादरहा पहुंचा हाथियों का दल
X

आमादरहा पहुंचा हाथियों का दल

अंबिकापुर से लगे आमादरहा गांव में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने लोगों को हाथियों के करीब न जाने की चेतावनी दी है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हाथियों का दल विचरण करते हुए आमादरहा गांव पहुंच गया है। जिसके कारण आसपास के गांव वालों में दहशत का माहौल है। वहीं हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए ग्रामीण आग जलाकर रात भर रतजगा करते रहे हैं। हाथियों के दल को देखते हुए वन विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है विभाग ने लोगों को हाथियों से दूर रहने की चेतावनी दी है।

दरअसल, यह हाथियों का दल दरिमा थाना क्षेत्र के आमादरहा गांव में विचरण कर रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है। आए दिन हाथियों के हमले में लोगों को भारी नुकसान होता है। कई बार तो हाथी ग्रामीणों को कुचलकर मार देते हैं जिसके कारण भी भय बना हुआ है। फिलहाल हाथियों पर वन विभाग की टीम कड़ी नजर बनाये रखा है।

25 हाथियों दल कर रहा विचरण
बता दें कि, लाल माटी जंगल में डेरा डाले हाथियों के दल ने सोमवार रात एक युवक को कुचलकर मार डाला। यह हादसा ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के पास हुआ, जहाँ युवक की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक की पहचान भोपाल निवासी के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लाल माटी के जंगलों में पिछले कुछ दिनों से 25 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन हाथियों की गतिविधियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार रात को यह दल बस्ती के नजदीक आ पहुंचा, जहाँ एक युवक उनकी चपेट में आ गया।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
हाथियों ने आसपास के खेतों में लगी फसल को भी रौंद दिया, जिससे कई एकड़ में नुकसान हुआ है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, और कई लोग रातभर अपने घरों से बाहर नहीं निकले। सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल हाईवे NH-43 लाल माटी मार्ग पर आवागमन अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story