हाथियों ने तीन घरों को किया तहस- नहस: गांव छोड़कर भागे ग्रामीण, जनहानि के साथ झेल रहे आर्थिक संकट की मार

हाथियों ने तीन घरों को किया तहस- नहस
X

हाथियों ने तीन घरों को किया तहस- नहस

कोरिया जिले के वनांचल इलाके के तीन घरों को हाथियों ने तहस- नहस कर दिया। हाथियों के दहशत से ग्रामीण पूरा गांव छोड़कर अन्यत्र बस गए हैं।

कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के अलग- अलग जिलों से हाथियों के आतंक का मामला सामने आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर हाथियों के दल ने कोरिया जिले के वनांचल इलाकों में दहशत मचाया है। यहां के काँटों में हाथियों ने तीन घरों को तहस- नहस कर दिया। जिसके कारण अब गरीब परिवार बेघर हो गया है।

हाथियों की आमद से ग्रामीणों में भय का माहौल है जिसके कारण अब वे अपना घर- बार छोड़ने तक को मजबूर हो गए हैं। यहां लोग घर खाली कर कहीं और जाकर बस गए हैं। जिसके चलते पूरा गांव अब खाली हो गया है। वहीं हाथियों के आतंक के कारण घर में रखा राशन, पानी सब बर्बाद हो गया है। जिससे ग्रामीणों की आजीविका पर इसका असर पड़ रहा है।


आर्थिक संकट की मार झेल रहे लोग
पिछले कई दिनों से 11सदस्यों का हांथी दल देवगढ वन परिक्षेत्र के बिहड़ वंनाचल इलाकों में विचरण कर रहा है। जिसके कारण ग्रामीण के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। यहां के ग्रामीण जनहानि के साथ ही आर्थिक संकट की मार भी झेल रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर स्थिति का आकलन करने में जुट गया है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story