पेंड्रा में आ धमका 10 हाथियों का दल: फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क

पेंड्रा में आ धमका 10 हाथियों का दल : फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क
X

हाथियों का दल 

पेंड्रा जिले में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। मरवाही वनमंडल के कटरा धनुहारी टोला क्षेत्र में इन दिनों 10 हाथियों का झुंड एमसीबी वन मंडल से प्रवेश किया है।

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में लगातार हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। मरवाही वनमंडल के कटरा धनुहारी टोला क्षेत्र में इन दिनों 10 जंगली हाथियों का झुंड एमसीबी वन मंडल से प्रवेश किया है। हाथियों के अचानक पहुंचने से इलाके में ग्रामीणों के बीच डर और अफरा-तफरी का माहौल है। इस झुंड ने कई किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों का यह झुंड लगातार क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है, जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।

वहीं वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख रही हैं। विभाग ने ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने और हाथियों से सतर्क रहने की अपील की है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, हाथियों के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वे इस समस्या के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

वन विभाग हाथियों के मूवमेंट की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, हाथियों के मूवमेंट की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने एक बार फिर ग्रामीणों से अपील की है कि, वे वन क्षेत्र या हाथियों की आवाजाही वाले इलाकों में अनावश्यक रूप से न जाएं और सतर्कता बरतें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story