जान जोखिम में डालकर नाला पार करने की कोशिश: तेज बहाव में बही बाइक, स्थानीय लोगों ने बचाई युवक की जान

नाले में बहने लगी बाइक
X

बाइक सवार युवक को बचाते हुए स्थानीय लोग

बलौदा बाजार जिले में जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे युवक की बाइक नाले में बह गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को बचाया।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में भारी बारिश के कारण नदी- नाले उफान पर है। इसी बीच लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पर जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे युवक की बाइक नाले में बह गई। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से युवक की जान बाल- बाल बची।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र के रोहासी से सेमरिया नाला के पास का है। घटना बुधवार शाम 4.30 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान युवक तेज बहाव वाले नाले को पार कर रहा था। तभी अनियंत्रित होकर उसकी बाइक नाले में जा बही। गनीमत रही की युवक को सुरक्षित बचा लिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद अब पुलिस ने पुल के ऊपर से आवागमन पर रोक लगा दी है।

महानदी में फंसा युवक
वहीं लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच महानदी उफान पर है। तेज बहाव के बीच बुधवार देर शाम एक युवक की जान पर बन आई, जब वह नेशनल हाईवे-53 पर महानदी पुल के नीचे फंस गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरंग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने साहस और सूझबूझ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला
यह पूरी घटना आरंग क्षेत्र के पारगांव की है, जहां भारी बारिश से महानदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और आसपास के इलाकों में पानी भर गया। सुबह से लगातार हो रही बारिश के बीच युवक के फंसने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे। साथ ही, एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story