छत्तीसगढ़ में भारी बारिश: सारंगढ़ में नाले में बही कार, तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान, राजधानी में भी सड़कें लबालब

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से नदी- नाले उफान पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके कारण प्रदेशभर के नदी- नाले उफान पर है। राजधानी रायपुर में भी बारिश के कारण सड़कों से लेकर गली तक जलमग्न हो गए हैं। यहां के कई इलाकों में सुबह से ही लबालब पानी भरा हुआ दिखाई दिया। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश ने एक बार फिर शहर की रफ़्तार धीमी कर दी है।
वहीं सारंगढ़ जिले में भी लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां के बिलाईगढ़ मुख्यालय में स्थित नाला से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है। जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना और अन्य कार्यालय में आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। इसी बीच यहां के विक्रमपाली नाला को पार करते हुए एक कार तेज धार में बह गई।
सारंगढ़। विक्रमपाली नाला को पार करते हुए एक कार तेज धार में बह गई। कार सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। भारी बारिश के चलते विक्रमपाली नाले के ऊपर से पानी बह रहा है. @SarangarhDist #Chhattisgarh #HeavyRainfall pic.twitter.com/9Xqh1CWxS2
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 24, 2025
बाल- बाल बचे कार सवार तीन लोग
कार सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। भारी बारिश के चलते विक्रमपाली नाले के ऊपर से पानी बह रहा है। बरमकेला से ओडिशा को जोड़ने का एकमात्र रास्ता है। पुल अधूरा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। विधानसभा में सारंगढ़ विधायक ने इस पुल निर्माण का मुद्दा भी उठाया था इसके बाद भी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ में मंगलवार रात से से भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण एक बार फिर प्रदेशभर के नदी- नालों में जलस्तर बढ़ने लगा है. @RaipurDistrict #Chhattisgarh #HeavyRainfall @CentreRaipur pic.twitter.com/0mRNkXjxkq
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 24, 2025
बलौदा बाजार में भी भारी बारिश
बलौदा बाजार जिले में भी बारिश के चलते जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। यहां मंगलवार रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले में दर्ज हुई 758.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिसमें सबसे अधिक वर्षा सुहेला तहसील में 962.7 मिमी हुई है। वहीं सबसे कम वर्षा सोनाखान तहसील में 632.7 मिमी हुई है।

घरों में घुसा पानी
मूसलाधार बारिश से नदी- नालों का जलस्तर बढ रहा है। बार नवापारा,देवपुर जंगल क्षेत्र में लगातार बारिश, छोटे-छोटे नाले उफान पर है। वहीं कई वन ग्रामों में बारिश का पानी घरों और गलियों में घुस गया है। साथ ही स्कूलों और मैदानी इलाकों में भी पानी भरने की स्थिति है। फिलहाल किसी बड़े खतरे की सूचना नहीं है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

पिथौरा- महासमुंद रास्ता बंद
बारिश के कारण कसडोल विकासखंड के खर्री स्थित आश्रित ग्राम कुकरिकोना पुलिया बंद हो गया है। पुलिया के ऊपर लगभग 4 फीट तक पानी बहने लगा है। जिसके कारण कसडोल से पिथौरा- महासमुंद जाने का रास्ता भी बंद हो गया है।

