मंत्री के साथ जन्मदिन के दिन बड़ा हादसा: काफिले की एक गाड़ी ट्रक से टकराई, बाल-बाल बचे श्याम बिहारी जायसवाल

ट्रक से टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार
X

ट्रक से टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले की एक गाड़ी अचानक एक ट्रक से जा भिड़ी। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रामचरित द्विवेदी- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जन्मदिन के दिन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। चिरमिरी के छठ घाट के पास मंत्री के काफिले की एक गाड़ी अचानक एक ट्रक से जा भिड़ी। इस दौरान तेज धमाके जैसी आवाज़ के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन को मोड़ते वक्त अचानक सामने आए ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित रहे। मंत्री जायसवाल अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चिरमिरी जा रहे थे, तभी यह अप्रत्याशित घटना घटित हुई।

बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे समर्थक
हादसे की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और समर्थक बड़ी संख्या में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जन्मदिन जैसे खास दिन पर हुए इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि मंत्री के सुरक्षित रहने की खबर से समर्थकों और प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली। मंत्री जायसवाल हादसे के बाद बिना विचलित हुए अपने निर्धारित दौरे पर आगे बढ़ गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story