बीजापुर जिले में सबसे बड़ा हेल्थ कैंप: गंभीर ह्रदय रोगी बच्चे समेत 126 मलेरिया मरीज मिले, पांच लोगों की हो चुकी है मौत

हेल्थ कैंप में ग्रामीणों की जांच करते हुए डॉक्टर
गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के समीप बसे गांवों में पांच लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। टीम ने सतर्कता दिखाते हुए माड़ क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा हेल्थ कैंप लगाया। इस दौरान जांच करने पर बिना लक्षण वाले 126 मलेरिया के मरीज मिले हैं। सुदूर इलाका होने के कारण डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए लोग बिमारियों के आगोश में आ जाते हैं।
गांव पांच लोगों की मौत के बाद डॉक्टर और मेडिकल टीम नदी पार नाव से सात गांवों तक पहुँची। टीम ने 989 ग्रामीणों की जांच की। वहीं मलेरिया के अलावा कुपोषण, एनीमिया और कैंसर स्क्रीनिंग भी की गई। जांच में एक बच्चे में गंभीर हृदय रोग मिला, जिसे चिरायु योजनाके तहत इलाज मिलेगा। बड़ी बात मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल भी कैंप में शामिल था।
बीजापुर। पांच मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक का सबसे बड़ा हेल्थ कैंप लगाया। इस दौरान 126 मलेरिया के मरीज मिले हैं। #healthcamp #ChhattisgarhNews #bijapur #news pic.twitter.com/rJKRcDyWVL
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 6, 2025
पैरालिसिस के भी मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि, जिले के दूरस्थ इलाकों के 7 जगहों पर कैंप लगाया गया था। इस दौरान आठ सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। जांच में पैरालिसिस, स्किन, सर्दी खांसी, बुखार कई प्रकार के मरीजों की पहचान हुई है। जिनका बेहतर तरीके से उपचार किया जायेगा।

