प्रधान पाठक धनेश रजक होंगे सम्मानित: 27 दिसंबर को भुवनेश्वर में राष्ट्रीय 'शिक्षक रत्न समता अवार्ड' मिलेगा

प्रधान पाठक धनेश रजक होंगे सम्मानित :  27 दिसंबर को भुवनेश्वर में राष्ट्रीय शिक्षक रत्न समता अवार्ड मिलेगा
X

प्रधान पाठक धनेश रजक

बेमेतरा जिले के खपरी धोबी स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक को राष्ट्रीय शिक्षक रत्न समता अवार्ड 2025 और गौरव पारस रत्न शिक्षक सम्मान 2026 से सम्मानित किया जाएगा।

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला खपरी धोबी में पदस्थ प्रधान पाठक धनेश रजक ग्रामीण अंचल के बच्चों के सपनों को नई उड़ान दे रहे हैं। पढ़ाई लिखाई, और नवाचारी गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों के चहुंमुखी विकास में लगे हुए हैं। प्रधान पाठक धनेश रजक अपने विद्यालय और अपने बच्चों की प्रति 100 प्रतिशत समर्पित होने वाले प्रधान पाठक है।

विद्यालय व बच्चों के हित में उन्होंने अनेकों उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। जो अन्य विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए अनुकरणीय है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधान पाठक धनेश रजक को 27 दिसंबर 2025 को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के भारतीय विद्या भवन में राष्ट्रीय शिक्षक रत्न समता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।



छत्तीसगढ़ के 9 शिक्षक होंगे सम्मानित
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.डी एस तांडेकर समता साहित्य अकादमी ने पत्र जारी कर प्रधान पाठक धनेश रजक को जानकारी भेजा है। एक गुंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के बरेली के तत्वावधान में 11 जनवरी 2026 को राष्ट्र गौरव पारस रत्न शिक्षक सम्मान से छत्तीसगढ़ के 9 शिक्षक सम्मानित होंगे।

अनेकों शुभचिंतकों ने धनेश रजक को दी अग्रिम बधाई
सम्मान होने की जानकारी एक गुंज सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह उत्तर प्रदेश कार्यालयीन पत्र व्यवहार के माध्यम से धनेश रजक को जानकारी । दी गई। अवार्ड मिलने सबंधी सूचना की जानकारी होने पर शुभचिंतकों, शाला व साजा विकासखंड सहित जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी लहर दौड़ गई। वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story