हरिभूमि-आईएनएच का ‘सृजन संवाद: रियल एस्टेट कॉनक्लेव’ रायपुर में 20 सितम्बर को, दो सत्रों में होगी चर्चा

हरिभूमि-आईएनएच का रियल एस्टेट कॉनक्लेव : सृजन संवाद 20 को, दो सत्रों में होगा  आयोजन
X

हरिभूमि-आईएनएच का रियल एस्टेट कॉनक्लेव 20 सितंबर को

सायाजी होटल रायपुर में 20 सितम्बर को हरिभूमि-आईएनएच का रियल एस्टेट कॉनक्लेव 2025 आयोजित होगा। छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर चर्चा होगी।

रायपुर में 20 सितंबर, 2025 को हरिभूमि-आईएनएच द्वारा सृजन संवाद: रियल एस्टेट कॉनक्लेव-2025 का आयोजन सायाजी होटल, वीआईपी चौक में शाम 5 बजे होगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट क्षेत्र और प्रदेश की आधारभूत संरचना के विकास पर चर्चा होगी।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, विकास, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव होंगे। समारोह की अध्यक्षता रायपुर की महापौर मीनल चौबे करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मोतीलाल साहू मौजूद रहेंगे।

समापन समारोह में वित्त, आवास, पर्यावरण, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। समापन की अध्यक्षता कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार और अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत सिंह साहेब करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में रियल एस्टेट से जुड़े पेशेवर, विशेषज्ञ और हितधारक हिस्सा लेंगे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श का मंच प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें...हरिभूमि INH का शिक्षा संवाद: विशेषज्ञ बोले-शिक्षकों की भर्ती पूरी हो, फिर प्रदेश में खोलें नए स्कूल

हरिभूमि-आईएनएच ने इससे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सफल संवाद कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिनमें संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया था।

यह कॉनक्लेव भी रियल एस्टेट क्षेत्र में योगदान देने वालों को प्रोत्साहित करने और छत्तीसगढ़ के विकास में इस क्षेत्र की भूमिका को रेखांकित करने का अवसर होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story