बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव: सीएम ने विधानसभा में किया ऐलान, अब 200 यूनिट तक बिल होगा हाफ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
X

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को विधानसभा में बिजली बिल हाफ योजना को 200 यूनिट तक करने का ऐलान किया।

रायपुर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम साय ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश के उपभेक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 200 यूनिट तक बिजली हाफ करने का ऐलान किया। उल्लेखनीय है कि, इससे पहले सरकार ने इस योजना को केवल 100 यूनिट तक के उपभोक्ताओं के लिए सीमित कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि, इस बात के संकेत सीएम साय ने सोमवार को ही जगदलपुर के जगतू महरा बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से संवाद में दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि, प्रदेश सरकार बिजली बिल हाफ योजना को प्राथमिकता दे रही है।

पत्रकारों ने योजना की प्रगति पर प्रश्न उठाए सीएम ने स्पष्ट कहा कि, यह जनता से किया गया वादा है और इसे समयबद्ध रूप से लागू करने के लिए कार्यरत है। समारोह में मुख्यमंत्री ने विद्यालय के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था को बधाई दी और उसके योगदान का स्मरण करते हुए जीर्णोद्धार हेतु 1.5 करोड़ रुपए तथा 100-सीटर छात्रावास निर्माण की घोषणा की।


योजना हर हाल में लागू होगा : सीएम साय
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि, बिजली बिल हाफ योजना को ठंडे बस्ते में नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार समयबद्ध रूप से वादे पूरे करेगी, जनता को जल्द राहत दिखेगी, विभागीय प्रस्तावों पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा, बस्तर के विकास और शिक्षा को सरकार प्राथमिकता देगी।

'माटी' को टैक्स फ्री करने पर विचार
सीएम साय ने कहा कि, बस्तर की शैक्षिक विरासत का संवर्धन सरकार की जिम्मेदारी है। स्थानीय फिल्म 'माटी' के टैक्स-फ्री होने के अनुरोध पर भी उन्होंने संबंधित विभाग से प्रस्ताव आने पर सकारात्मक समीक्षा का संकेत दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story