गुरु घासीदास बाबा की जयंती: पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव बोलीं - ‘मनखे-मनखे एक समान’ के सन्देश से समाज होगा मजबूत

ग्राम दुधवार में मनाई गई गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती
गोपी कश्यप - नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम दुधवार में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि लक्ष्मी ध्रुव ने अपने संबोधन में गुरु घासीदास बाबा के जीवन, तपस्या और विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि, बाबा ने समाज को सत्य, समानता और मानवता का मार्ग दिखाया।
पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि, गुरु घासीदास बाबा का संदेश “मनखे-मनखे एक समान” आज भी सामाजिक समरसता, भाईचारे और आपसी सम्मान की सबसे मजबूत नींव है। सतनाम का विचार केवल आध्यात्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक जीवन को सही दिशा देने वाला दर्शन है।

सच्चा परिवर्तन उपदेश से नहीं, बल्कि व्यवहार से आता है - पूर्व विधायक
उन्होंने कहा कि, गुरु घासीदास बाबा ने समाज सुधार का कार्य किया, जब छुआछूत, भेदभाव और अंधविश्वास जैसी कुरीतियां समाज में गहराई तक फैली थीं। तब उन्होंने अपने आचरण से यह सिद्ध किया कि, सच्चा परिवर्तन उपदेश से नहीं, बल्कि व्यवहार से आता है। बाबा का जीवन आज की पीढ़ी को सत्य, अहिंसा, परिश्रम और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
पूर्व विधायक ने युवाओं से किया आग्रह
पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि, सकारात्मक सोच, अच्छी शिक्षा और स्वस्थ जीवनशैली से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि, वे गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।
सामाजिक चेतना के महान स्रोत थे गुरु घासीदास बाबा
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभातराव मेघावाले ने कहा कि, गुरु घासीदास बाबा केवल एक संत नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के महान स्रोत थे। उन्होंने सरल जीवन, उच्च विचार और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वावलंबन, सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों को अपनाकर ही गांव और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है।
बाबा जी के संदेशों पर चलने का लिया संकल्प
वक्ताओं ने कहा कि, गुरु घासीदास बाबा की जयंती केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और संकल्प का अवसर है। अंत में ग्रामवासियों ने बाबा के आदर्शों पर चलने, समाज में समानता, प्रेम और सौहार्द बनाए रखने और विकास के मार्ग पर मिलकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिहावा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसी सदस्य प्रभातराव मेघावाले ने की। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
