डीजे की धुन पर निकलीं भव्य गणेश झांकियां: आकर्षक नजारा देखने उमड़ा जनसैलाब

डीजे की धुन पर निकलीं भव्य गणेश झांकियां : आकर्षक नजारा देखने उमड़ा जनसैलाब
X

गणेश झांकियां

सोमवार की रात भगवान गणेश की झांकियों से झिलमिलाती रही। पूरी रात झांकियों का कारवां महादेवघाट की ओर चलता रहा।

रायपुर। सोमवार की रात भगवान गणेश की झांकियों से झिलमिलाती रही। पूरी रात झांकियों का कारवां महादेवघाट की ओर चलता रहा। इस बार तकरीबन 80 नयनाभिराम झांकियां निकाली गईं। इन झांकियों को देखने हमेशा की तरह जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस भव्य और आकर्षक यात्रा के दौरान जगह -जगह भगवान गणेश के कारवां का स्वागत हुआ। सुबह तक यह सिलसिला चला। पुलिस ने सिस्टम को दुरुस्त रखने बड़ी संख्या में जवान तैनात कर रखे थे। ड्रोन से भी निगरानी होती रही।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और महापौर मीनल चौबे ने झांकियों का स्वागत किया। झांकियों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की हुजूम उमड़ पड़ा। गणेशोत्सव समितियों द्वारा रामायण, श्रीकृष्ण लीला पर आधारित विभिन्न थीम की भव्य झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस बार भी शारदा चौक से झांकियों को टोकन दिया गया। ये सभी झांकियां जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा होते हुए महादेवघाट की ओर रवाना हुई। देर रात तक तय रूट से होते हुए डीजे के धुन पर गणेश समितियों, दर्शकों और सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से भव्य गणेश झांकियां अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ीं।



ऐसी रहीं आकर्षक झांकियां
क्रोधित नरसिंह भगवान को मनाते देवता भयभीत, थीम पर श्री बाल किशोर गणेशोत्सव समिति, शिक्षक कालोनी एकता नगर डगनिया ने झांकी निकाली। रामजी अनाज भंडर टिल्लू चौक, जनमेजय सर्पदंश, तक्षक नाग इंद्र के सिहासन को जकड़े थीम पर गणेश झांकी निकली। आदर्श सोशल एंड स्पोर्ट्स क्लब लाखेनगर द्वारा गणेशजी की श्रीकृष्ण-राधा और मूसक को ग्वाल की थीम पर तैयार कर झांकी निकाली गई। श्रीगणेश उत्सव समिति संघर्ष क्लब खम्हारडीह की झांकी की थीम में छत्तीसगढ़ी परिधान में दिखे गणपति बप्पा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story