सरकारी स्कूल से 10 पेटी शराब जब्त: एमपी से लाकर खपा रहे थे तस्कर, मुख्य सरगना गिरफ्त के बाहर

शराब जब्त
X

 सरकारी स्कूल से 10 पेटी शराब जब्त

मुंगेली जिले के सरकारी स्कूल से एमपी में बनी शराब का जखीरा बरामद हुआ है। जांच के बाद मुख्य सरगना की गिरफ़्तारी हो सकती है।

सैयद वाजिद- मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के प्राथमिक स्कूल के कमरे से एमपी की शराब का जखीरा बरामद हुआ है। इस दौरान 10 पेटी शराब और 30 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट जब्त किया गया है। मामले में जांच के बाद मुख्य सरगना की गिरफ़्तारी हो सकती है। जिसके बाद आबकारी विभाग बड़ा खुलासा करेगी। जानकारी के अनुसार, एमपी की शराब मुंगेली में खप रही थी। तस्करों ने यहाँ के शासकीय स्कूलों को शराब रखने का ठिकाना बनाया था। पहले भी शराब का जखीरा मिल चुका है। पूरा मामला सरगांव के बावली का है।

महतारी एक्सप्रेस में शराब तस्करी
वहीं सोमवार को छुरिया थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए महतारी एक्सप्रेस वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई थी। पुलिस ने ग्राम पैरीटोला में नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के रूप में इस्तेमाल हो रहे बोलेरो वाहन से 16 पेटी अवैध महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब (138.240 लीटर) जब्त की थी।


शराब की कीमत 6 लाख से अधिक
इस मामले में आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 53 हजार रुपये बताई जा रही है। एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन का उपयोग शराब तस्करी के लिए किया जाना इस मामले को और भी गंभीर बनाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story