धूमधाम से मनाया गया बेटा जौतिया महाव्रत: बेटों की लंबी आयु के लिए माताओं ने व्रत रखकर किया पूजा- पाठ, डिप्टी सीएम शर्मा भी हुए शामिल

बेटा जौतिया महाव्रत
X

बेटा जौतिया महाव्रत में शामिल हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा

कवर्धा जिले में गोंडी धर्म संस्कृति और आस्था का प्रतीक राष्ट्रीय चिल्हीडार बेटा जौतिया महाव्रत मनाया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा शामिल हुए।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गोंडी धर्म संस्कृति और आस्था का प्रतीक राष्ट्रीय चिल्हीडार बेटा जौतिया महाव्रत मनाया गया। इस अवसर पर गोंडी धर्म संस्कृति समिति के बैनर तले आयोजित पर्व में समाज की हजारों माताएँ, बहनें, युवा और बच्चे शामिल हुए। आयोजन गोंडी धर्म के गुरुदादा दुर्गे भगत और गुरु दाई दुर्गे दुलेश्वरी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी और जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की और बधाई दी। गोंडी धर्म के गुरुदुर्गे भगत ने बताया कि, लगातार 18 वर्षों से यह महापर्व समाज की आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए हुए है। आयोजन की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान से की गई।


बेटों की दीर्घायु के लिए रखा जाता है व्रत
माताओं और बहनों ने व्रत रखकर संतान की लंबी आयु, परिवार की सुख-समृद्धि और समाज के कल्याण की प्रार्थना की। गोंडी मान्यताओं के अनुसार, यह व्रत विशेषकर माताएँ अपने बेटों की दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना हेतु करती हैं। इसमें संतान सुख, पारिवारिक एकता और सामाजिक समरसता का भाव निहित है।


गोंडी लोकगीतों का दिखा समावेश
व्रतधारी महिलाएँ पूरी श्रद्धा से उपवास रखकर चिल्हीडार देव की पूजा करती हैं और अपने बच्चों की रक्षा की प्रार्थना करती हैं। दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन-कीर्तन और पारंपरिक गोंडी लोकगीतों ने माहौल को भक्ति और उत्साह से भर दिया। महिला मंडल और युवाओं ने गोंडी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story