फिंगेश्वर क्षेत्र में अजीब गुंडई: महज दबदबा दिखाने की सनक में राहगीरों से मारपीट, पैर छुआकर बनाए कई वीडियो

बदमाशों द्वारा राहगीरों से मारपीट
अश्वनी सिन्हा - गरियाबंद। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज गांव में कुछ बदमाशों द्वारा राहगीरों की पिटाई कर उनका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। वीडियो में आरोपी न केवल लोगों को पीटते और पैर छुआकर वीडियो बनवाते दिख रहे हैं, बल्कि दहशत फैलाने के लिए उन वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे थे।
दबदबा कायम रखने की सनक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी लोगों को रोककर उनसे जबरन पैर छुआते, फिर मोबाइल से वीडियो बनाते थे। उनका उद्देश्य गांव और आसपास के इलाकों में दबदबा कायम रखना और डर का माहौल बनाना था। मारपीट और अपमानजनक वीडियो को बाद में सोशल मीडिया पर डालकर दहशत फैलाने की कोशिश की जाती थी।
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा राहगीरों से मारपीट और लूटपाट कर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. @GariyabandDist #Chhattisgarh @GariyabandPolic pic.twitter.com/tYPrlHcYDM
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 27, 2025
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद फिंगेश्वर पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू की। पुलिस ने मोती राज साहू, थनेश साहू, बादशाह खान और अशफाक कुरैशी को हिरासत में लिया है, सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और वीडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किए जा रहे हैं।
पुलिस की तत्परता की सराहना
फिंगेश्वर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह गिरोह अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल था। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
