गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता: रक्षापथरा के जंगलों में नक्सलियों के विस्फोटकों का जखीरा बरामद

नक्सली विस्फोटकों का जखीरा
अश्विनी सिन्हा- गरियाबंद। गरियाबंद जिले के रक्षापथरा के जंगलों में नक्सलियों के विस्फोटकों का जखीरा पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में 65 जिलेटिन, वायर और IED जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, डीआरजी और शोभा थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उक्त सफलता मिली है। गरियाबंद पुलिस ने कहा है कि, अभियान जारी है और क्षेत्र हाई अलर्ट पर है।
धमतरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
उधर धमतरी पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। शनिवार को मुखबिर की सूवना पर नक्सलियों द्वारा लगाये गए 10 किलो आईईडी को डीआरजी की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है। नगरी थाना इलाके के फरसिया से चंदन बाहरा मार्ग पर नक्सलियों ने उक्त आईईडी लगाई थी।
धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में पुलिस ने नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई एक 10 किलो वजनी IED को निष्क्रिय कर दिया है. @DhamtariDist #Chhattisgarh #iedblast @spdhamtari pic.twitter.com/8meWut7f8h
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 11, 2025
बीडीएस टीम ने किया निष्क्रिय
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो आईईडी को डीआरजी टीम की सुरक्षा में बीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, थाना नगरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरसिया से चंदनबाहरा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाकर रखी गई है।
एंटी नक्सल अभियान को बड़ी सफलता
उक्त सूचना पर एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में एवं एएसपी शैलेन्द्र पांडेय के निर्देशन में डीआरजी नगरी एवं बीडीएस टीम का संयुक्त पुलिस बल नक्सल विरोधी अभियान, सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना किया गया। सर्चिंग के दौरान चंदनबाहरा आवागमन मार्ग में पुलिस दल को 10 किलो वज़न का कमांड-टिफिन आईईडी संदिग्ध अवस्था में प्राप्त हुआ। जिसे डीआरजी टीम की सुरक्षा में एवं बीडीएस टीम की सतर्कता व तकनीकी दक्षता से सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर नष्ट किया गया।
