गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 8 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, 2 लाख 5 हजार की संपत्ति जब्त

जुआ खेलते हुए ये जुआरी गिरफ्तार
अश्वनी सिन्हा- गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वरिष्ठ पुलिस अधकारियों के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत गरियाबंद पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। जहां सिटी कोतवाली साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम कोकड़ी स्थित रमन राइस मिल परिसर में छापा मारते हुए 8 जुआरियों को गुल (गोटी) नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से 25,000 नगद, 8 मोबाइल फोन, गुल (गोटी) उपकरण और 6 मोटरसाइकिल समेत 2 लाख 5 हजार की संपत्ति जब्त की है। सभी जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
राइस मिल के मालिक से भी की जा रही पूछताछ
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कोकड़ी में कुछ लोग रमन राइस मिल के परिसर में गुल (गोटी) जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस व साइबर टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि, राइस मिल के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है, और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:-
01. शबीर खान पिता सरीफ खान उम्र 40 साल साकिन वार्ड नं 08 गरियाबंद
02. सोनू मेमन पिता मोहम्मद युनूस मेमन उम्र 33 साल वार्ड नं 06 गरियाबंद
03. सहदाव अली पिता अहमद अली उम्र 50 साल साकिन वार्ड नं 15 गरियाबंद
04. मोहम्मद युसुफ पिता अब्दुल सरकार उम्र 50 साल साकिन वार्ड नं 15 गरियाबंद
05. इस्माईल मेमन पिता अब्दुल गफ्फर उम्र 40 साल वार्ड नं 08 गरियाबंद
06. जावेद खान पिता सकील खान उम्र 42 साल वार्ड नं 01 गरियाबंद
07. मो. आसीफ मेमन पिता मो रफीक मेमन उम्र 47 साल साकिन वार्ड नं 11 गरियाबदं
08. अफताब पिता फारूक मेमन उम्र 34 साल साकिन वार्ड 15 गरियाबंद।
