राइस मिल में लगी भीषण आग: धान से भरा ट्रक जलकर हुआ खाक

राइस मिल में लगी भीषण आग
X

जले हुए ट्रक और धान की तस्वीर

गरियाबंद जिले के पैरी नगर स्थित माँ कर्मा राइस मिल में आग लगने से बाहर खड़ी धान से भरी एक ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची।

अश्वनी सिन्हा- गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शनिवार देर रात पैरी नगर स्थित माँ कर्मा राइस मिल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मिल के बाहर खड़ी धान से भरी एक ट्रक आग की लपटों में घिर गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही मिल के कर्मचारियों ने तत्काल मिल मालिक विकास साहू को खबर दी। साहू ने बिना देर किए फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग से संपर्क कर मदद मांगी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पहले जलती हुई ट्रक पर काबू पाया। जिससे आग के फैलने से बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि, आग मिल के अंदर स्थित गोदाम तक नहीं पहुंची रात 2 बजे तक फायर विभाग की टीम ने आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया।


200 कट्टा धान पूरी तरह जलकर राख
इस घटना के विषय में मिल मालिक विकास साहू ने बताया कि, ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है, जबकि ट्रक में लोड करीब 200 कट्टा धान पूरी तरह राख हो गया। फायर ब्रिगेड टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

पाईप फैक्ट्री में लगी भीषण आग
कुछ दिन पूर्व कवर्धा जिले के अगरी गांव स्थित पाईप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक लगी है की आसमान में काले धुएं का गुबार दूर- दूर तक दिखने लगा है। इस दौरान लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। जिसके कारण आग बेकाबू होकर फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में फैल गई।

डेढ़ माह पहले एक युवक की जलकर मौत
वहीं बीते दिनों सूरजपुर जिले में डेढ़ माह पहले एक युवक की जलकर मौत हो गई थी। अब इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि, युवक की हत्या की गई थी। हत्या करने वाली मृतक की पत्नी ही निकली जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पति से विवाद के चलते महिला ने वारदात को अंजाम दिया था।

पत्नी ने लगाई थी आग
पुलिस के मुताबिक, बीते 6 अगस्त को मानी चौक निवासी सुपारी लाल आग से जल गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ऐसे में पुलिस जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी मूर्ति बाई का लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके कारण दोनों कई बार अलग भी रहा करते थे। इसी संदेह के चलते पुलिस की जांच में अब बड़ा खुलासा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story