गणेश विसर्जन के दौरान हादसा: कमल फूल तोड़ते समय गहरे पानी में समाया युवक, डूबने से हुई मौत

Ganesh immersion
X

गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत

बलौदाबाजार जिले में गणेश विसर्जन के दौरान युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक पूजा के लिए कमल फूल लाने के लिए गहरे पानी में उतरा था।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तालाब में डूबने से एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के लिए कमल फूल निकालने तालाब में उतरा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में समा गया। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में कूदकर युवक को बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी का है। जहां पर गणेश विसर्जन के दौरान कपिल साहू पूजा के लिए कमल फूल लाने के लिए तालाब में उतरा। इसी दौरान वह गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में कूदकर युवक को बाहर निकाला।

घटना स्थल पहुंची पुलिस
जब तक युवक को बाहर निकाला गया तब तक वह दम तोड़ चुका था। मृतक युवक की पहचान कपिल साहू बिनौरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story