घने जंगल में जुए के अड्डे पर छापा: आधा दर्जन जुआरी दबोचे गए, कई भाग निकले, 15 हजार कैश और बाइक जब्त

जुआरी
X

गिरफ्तार जुआरी 

बलौदा बाजार जिले में पुलिस ने घने जंगल में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ा है। मौके से 15 हजार नगद और बाइक बरामद किया गया है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रोहासी स्थित सागौन नर्सरी घने जंगलों में जुआ अड्डे पर छापा मारा है। इस दौरान आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा है। जिनके पास से 15 हजार नगद, कई गड्डी ताश की पत्तियां और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

दरअसल, पलारी थाना क्षेत्र के रोहासी स्थित सागौन नर्सरी के घने जंगल में मंगलवार दोपहर जुआरियों की महफिल सजी हुई थी। तभी अचानक पुलिस की दबिश ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने दबिश देकर आधा दर्जन जुआरियों को दबोचा, जबकि पांच से अधिक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।

फरार आरोपियों की तलाश जारी
फरार जुआरियों की पहचान भी कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए सघन तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में ओमप्रकाश बंजारे, बंशी राम पैकरा, राजू मांडल, चन्द्रप्रकाश बंजारे, जगन प्रसाद यादव सलौनी, तुकेश पैकरा (22 वर्ष) और जय किशन पैकरा शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

15 हजार नगद और बाइक बरामद
पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने 15 हजार नगद, कई गड्डी ताश की पत्तियां और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। वहीं फरार जुआरियों की पहचान भी कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए सघन तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story