छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़: दो महिला नक्सली ढेर, AK 47 समेत नक्सल सामग्री बरामद

मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र बॉर्डर से सटे गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो महिला नक्सली ढेर हुए हैं। वहीं मौके से एक AK 47 समेत अन्य हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ एटापल्ली के जंगलों में सी 60 कमांडो की टीम से हुई है। बता दें कि, एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच नक्सलियों ने सरकार से शांतिवार्ता की भी पेशकश की है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र जाम्बिया थाना क्षेत्र का है। यहां के मोडास्के के जंगल में सी-60 के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घटनास्थल पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
नक्सलियों के होने की मिली थी सूचना
जवानों को सूचना मिली कि, एटापल्ली तालुका के गट्टा जांभिया पुलिस चौकी के अंतर्गत मोडास्के गाँव से लगे जंगल में गट्टा एलओएस के कुछ सदस्य डेरा डाले हुए हैं। जिसके बाद सी 60 टुकड़ियों के साथ अहेरी से तुरंत एक अभियान शुरू किया। इस दौरान गट्टा जांभिया चौकी पार्टी और सीआरपीएफ ई कंपनी 191 बटालियन ने भी सहायता की।
दो महिला नक्सली ढेर
जब सी 60 टुकड़ी जंगल क्षेत्र की तलाशी ले रही थी, तो माओवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसका सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया।जंगल में तलाशी के दौरान दो महिला माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। जिनके पास से एक स्वचालित एके47 राइफल, एक अत्याधुनिक पिस्तौल, गोला-बारूद, भारी मात्रा में साहित्य और सामान बरामद हुआ है। क्षेत्र में आगे का अभियान जारी है।
