सूदखोर रोहित तोमर भगोड़ा घोषित: पता बताने वाले को पांच हजार का ईनाम

सूदखोर रोहित तोमर भगोड़ा : पता बताने वाले को पांच हजार का ईनाम
X

File Photo 

मारपीट, सूदखोरी, जबरन वसूली, अपहरण तथा हत्या जैसे संगीन अपराधों में शामिल वीरेंद्र के साथ रोहित तोमर की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही।

रायपुर। मारपीट, सूदखोरी, जबरन वसूली, अपहरण तथा हत्या जैसे संगीन अपराधों में शामिल वीरेंद्र के साथ रोहित तोमर की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। वीरेंद्र तोमर के दबोचे जाने के बाद पुलिस ने रोहित तोमर को भी भगोड़ा घोषित कर दिया है। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने रोहित तोमर का पता बताने वाले को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पूर्व में पुलिस ने वीरेंद्र तोमर के लिए भी पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

वीरेंद्र को पुरानी बस्ती थाना की पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया था पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन के अनुसार वर्ष 2013 में हत्या के मामले में वीरेंद्र तोमर का बिलासपुर हाईकोर्ट ने रीव्यू पिटीशन खारिज कर दिया है। हत्या के प्रकरण में वीरेंद्र तोमर की निचली अदालत में अंतिम सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है। सूदखोरी के विवाद में वीरेंद्र तोमर पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। दोनों भाइयों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

5 गुना से ज्यादा रकम वसूली
सूदखोर तोमर भाइयों के खिलाफ कर्ज देकर लोगों से 15 गुना से ज्यादा रकम वसूली करने का आरोप है। कर्ज की राशि नहीं देने पर तोमर भाई पर लोगों के साथ मारपीट तथा प्रापर्टी कब्जा करने के आरोप हैं। कर्ज के बदले जिन लोगों से 10 से 15 गुना ज्यादा राशि वसूली की है, उनमें प्रमुख रूप से इन पीड़ितों का नाम शामिल है।

15 गुना से ज्यादा की रकम वसूली
सूदखोर तोमर भाइयों के खिलाफ कर्ज देकर लोगों से 15 गुना से ज्यादा रकम वसूली करने का आरोप है। कर्ज की राशि नहीं देने पर तोमर भाई पर लोगों के साथ मारपीट तथा प्रापर्टी कब्जा करने के आरोप हैं। कर्ज के बदले जिन लोगों से 10 से 15 गुना ज्यादा राशि वसूली की है, उनमें प्रमुख रूप से इन पीड़ितों का नाम शामिल है।

पुराने प्रकरण रीओपन
सूदखोर तोमर भाइयों के खिलाफ अलग-अलग थानों में जितने प्रकरण दर्ज हैं, पुलिस उन पुराने प्रकरणों को एक बार रीओपन कर नए सिरे से जांच करने की बात कह रही है। इनमें वित्तीय लेन-देन की शिकायतें ज्यादा हैं। पुलिस के अनुसार सूदखोर भाई छोटे कारोबारियों को शिकार बनाकर पैसा वसूलने के साथ उनकी प्रापर्टी तक कब्जा करते थे।बताया जा रहा है, वीरेंद्र तोमर के समर्थन में क्षत्रिय करणी सेना सात दिसंबर को प्रदर्शन करने की जो तैयारी कर रही है, इसके पूर्व पुलिस ने रोहित तोमर के खिलाफ कार्रवाई तेज की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story