कुएं में गिरे एक शावक समेत चार हाथी: जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाले गए, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाले गए चारों हाथी
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से हाथियों के कुएं में गिरने का मामला सामने आया है। यहां पर बारनवापारा क्षेत्र के ग्राम हरदी में कुएं में चार हाथी गिर गए। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इनमें एक शावक भी शामिल था। सुबह- सुबह ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
जेसीबी की मदद से कुएं के पास मिट्टी काटकर रास्ता बनाया गया, जिसके जरिए सभी हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान वन कर्मियों और पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती, जिससे किसी भी तरह का जान- माल का नुकसान नहीं हुआ। सफल रेस्क्यू के बाद सभी हाथी सुरक्षित रूप से जंगल की ओर लौट गए। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग और पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
बलौदा बाजार के बार नवापारा में कुएं में गिर गए। इस दौरान सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने चारों हाथियों का सफल रेस्क्यू किया। @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #elephants @ForestCgGov #well pic.twitter.com/T2joOX3W9R
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 4, 2025
पानी में डूबकर हुई थी हाथी शावक की मौत
वहीं बीते दिनों धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत छाल रेंज के औरानारा परिसर में झुंड के साथ तालाब में अटेखलियां करते 7 माह का मादा हाथी शावक अचानक कीचड़ में फंस गया और पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। पिछले 10 माह में जिले में ही इस तरह की घटनाओं में 6 हाथी शावकों ने अपनी जान गंवाई है।औरानारा क्षेत्र में कई दिनों से हाथियों का दल विचरण कर रहा था।
हाथी की सांसें थम चुकीं थीं
हाथी शावक को डूबते देख झुंड के बाकी हाथियों ने उसे खींचने की कोशिश की और तालाब के बाहर किनारे तक लेकर आए। उसे जोर-जोर से हिला-डुला कर भी देखा, लेकिन मादा हाथी की सांसें थम चुकीं थीं। इसके बाद हाथियों का झुंड वहीं पर चिंघाड़ मारते हुए विलाप करने लगा और कुछ घंटे बाद शावक को वहीं छोड़कर जंगल के भीतर चला गया।
