बतौली में चार पशु तस्कर गिरफ्तार: 6 भैंसा को अवैध तरीके से ले जा रहे थे बूचड़खाना, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

चार पशु तस्कर गिरफ्तार
आशीष कुमार -बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की बतौली पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, चारों पशु तस्कर 6 भैंसा को पकड़कर गोविंदपुर बूचड़खाना ले जा रहे थे। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर बतौली पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और 6 भैंसा का मेडिकल जांच करा कर वापस ग्रामीणों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को ग्रामीणों ने अवैध रूप से पशुओं को बांधकर बुचड़खाना ले जा रहे 4 तस्करों को पकड़ लिया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने 6 भैंसा का मेडिकल जांच करा कर ग्रामीण को सौंप दिया गया।

ये हैं पकड़े गए चार आरोपी
वहीं पकड़े गए आरोपियों के नाम 45 वर्षीय तेजू बारगाह, 50 वर्षीय शिवरचन नगेशिया, 35 वर्षीय मुनेश बारगाह, 60 वर्षीय नवरतन यादव है। चारों आरोपी पाटीपारा थाना दरिम का निवासी हैं। पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम धारा (11),(1), के तहत जेल भेज दिया है।
