कवर्धा को मेडिकल कॉलेज की सौगात: सीएम साय 12 दिसंबर को करेंगे शिलान्यास और भूमिपूजन, स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी मजबूत

तैयारियों का जायजा लेते हुए अफसर
X

तैयारियों का जायजा लेते हुए अफसर

कवर्धा जिले में सीएम विष्णु देव साय 12 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसी क्रम में सीएम विष्णुदेव साय 12 दिसंबर को ग्राम घोटिया में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे। यह कॉलेज जिले के युवाओं को नए अवसर प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देगी।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से शासन ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए ग्राम घोटिया में 40 एकड़ भूमि आवंटित की है। कॉलेज के लिए 306 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। परियोजना को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, आधुनिक लैब्स, शिक्षण कक्षाएं और उन्नत चिकित्सा सुविधाएँ शामिल होंगी। यह निवेश जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

स्वास्थ्य सुविधाओं में आएगा बड़ा परिवर्तन
मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने के बाद कबीरधाम के नागरिकों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएँ स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी। गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए अब दूरस्थ शहरों पर निर्भरता कम होगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों और सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित होगी। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि,कॉलेज का निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि जनता जल्द से जल्द इसका लाभ ले सके।

जिले में उत्साह, युवाओं में नई उम्मीदें
मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कॉलेज बनने से युवाओं के लिए चिकित्सा शिक्षा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। निर्माण से लेकर संचालन तक बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का मानना है कि मेडिकल कॉलेज कबीरधाम को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story