कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष धुप्पड़ का निधन: सीएम साय ने जताया शोक, बघेल ने लिखा- शुभचिंतकों के लिए अपूरणीय क्षति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष धुप्पड का निधन
X

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष धुप्पड का निधन

आरडीए के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष धुप्पड़ का मुंबई में निधन को गया। उनके निधन से राजनितिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

रायपुर। आरडीए के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष धुप्पड़ का मुंबई में निधन को गया। लंबे समय से बीमार चल रहे सुभाष धुप्पड़ का मुंबई के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि, मंगलवार को उनका पार्थिव देह रायपुर पहुंचेगा, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। वहीं उनके निधन पर प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गजों ने शोक जताया है।

सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स में ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने लिखा- प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष घुप्पड़ जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। आगे लिखा- ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शान्ति!

भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन कांग्रेस पार्टी व उनके शुभचिंतकों की अपूरणीय क्षति है। पीड़ा की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं धुप्पड़ परिवार के साथ है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।

नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया भावुक ट्वीट
मेरे मित्र, परम् सहयोगी श्री सुभाष धुप्पड़ जी के निधन का समाचार स्तब्ध कर देने वाला है। ​उनका असमय चले जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत और अपूरणीय क्षति है। श्री धुप्पड़ जी एक बेहतरीन इंसान, कर्मठ सहयोगी और हमेशा प्रेरित करने वाले मित्र थे। ​इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ​ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजन तथा शुभचिंतकों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story