पूर्व मंत्री भोजवानी के पोते पर जानलेवा हमला: सनकी चालक ने चढ़ाई कार, बाल- बाल बची जान

पूर्व मंत्री भोजवानी के पोते पर जानलेवा हमला
X

चालक ने पूर्व मंत्री भोजवानी के पोते पर चढ़ाई कार

राजनांदगांव में पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के पोते पर कार से रौंदने की कोशिश की गई। इस दौरान चंद्रेश भोजवानी की जान बाल- बाल बची।

अक्षय साहू- राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के पोते पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। यहां पर लीलाराम भोजवानी के पोते चंद्रेश भोजवानी सड़क किनारे खड़े थे तभी एक स्पीड कार चालक उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करता है। इस दौरान कार से टक्कर लगने के चलते चंद्रेश भोजवानी गिर जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का है। जहां पर चंद्रेश भोजवानी पर जानलेवा हमला किया गया है। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है की एक तेज रफ़्तार कार चालक युवक को रौंदते हुए आगे बढ़ जाता है। जैसे ही चंद्रेश भोजवानी उठकर कार की तरफ दौड़ने की कोशिश करते हैं चालक कार लेकर फरार हो जाता है।

जान से मारने का लगाया आरोप
हादसे में चंद्रेश भोजवानी को गंभीर चोट नहीं आई है। घटना में उनकी जान बाल- बाल बची है नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं अब चंद्रेश भोजवानी ने अपने ऊपर हुए इस हमले को जान से मारने की नियत से घटना को अंजाम देना बताया है। फिलहाल आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story