मां बम्लेश्वरी के दरबार पहुंचे भूपेश बघेल: पूजा- अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद, मांगी प्रदेशवासियों की खुशहाली

पूर्व सीएम भूपेश बघेल
X

मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा करते हुए पूर्व सीएम बघेल

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा- अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले की धर्मनगरी डोंगरगढ़ पहुंचे। इस दौरान बघेल ने नवरात्र पर्व के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में विधिविधान से पूजा- अर्चना की। साथ ही प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली और जनता की मंगलकामना की। इस अवसर पर उनके साथ डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मां बम्लेश्वरी का आशीर्वाद लेने के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा जमकर निशाना साधा। भूपेश बघेल ने कहा कि, नवरात्र जैसे पावन पर्व पर प्रदेश की जनता जहां श्रद्धा और आस्था के साथ मां के दरबार पहुंच रही है, वहीं प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय लगातार डोंगरगढ़ और माता रानी के दर्शन से दूरी बनाए हुए हैं।


हर वर्ग भाजपा से त्रस्त - भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, प्रदेश में माता रानी के दर्शन करना तो आसान है, लेकिन विष्णु के दर्शन करना कठिन साबित हो गया है। जब से भाजपा की सरकार बनी है, प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बिगड़ती जा रही हैं। शासकीय कर्मचारी हों, बेरोजगार युवा हों या किसान हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर सड़कों पर उतरने को मजबूर है।


स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात - बघेल
भूपेश बघेल ने कहा- जनता को गुमराह कर सत्ता में आई भाजपा अब हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है। भाजपा शासनकाल में शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। गांव-गांव और शहर- शहर, हर गली-चौराहे पर शराब बिक रही है, जिससे समाज में गंभीर दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने कहा कि, यह मेरे लिए गर्व की बात है कि कांग्रेस हाईकमान लगातार भरोसा जता रहा है। जहां भी चुनाव होता है मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story