गौरीशंकर अग्रवाल के बड़े भाई का निधन: मुंबई में ली अंतिम सांस, शाम को रायपुर लाया जाएगा शव, भाजपा में शोक की लहर

श्यामसुंदर अग्रवाल का निधन
X

श्यामसुंदर अग्रवाल का निधन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल के बड़े भाई श्यामसुंदर अग्रवाल का निधन हो गया है।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल के बड़े भाई श्यामसुंदर अग्रवाल का आकस्मिक निधन मुंबई में हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजनों, शुभचिंतकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय श्यामसुंदर अग्रवाल का पार्थिव देह सोमवार 5 जनवरी की शाम विमान से मुंबई से रायपुर लाया जाएगा। अंतिम दर्शन एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम की जानकारी पृथक से दी जाएगी।

भाजपाइयों ने जताई संवेदना
उनके निधन पर छत्तीसगढ़ भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं बलौदाबाजार जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

शोक में परिजन
शोकाकुल परिवार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, उनके भाईगण अशोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, पुत्र संजय अग्रवाल एवं भतीजा नितिन अग्रवाल शामिल हैं। परिवार ने इस दुःख की घड़ी में सभी से संवेदनाएं एवं प्रार्थनाओं की अपेक्षा की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story