वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सुकमा से अतिक्रमण करने आए 10 अतिक्रमणकारियों को भेजा जेल

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सुकमा से अतिक्रमण करने आए 10 अतिक्रमणकारियों को भेजा जेल
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

सुकमा जिले से अतिक्रमण करने आए नागेश सहित 10 अन्य अतिक्रमणकारियों को रंगे हाथ जंगल में धर दबोचा गया, इनमें 2 आरोपी नाबालिग हैं।

महेंद्र विश्वकर्मा - जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में वन विभाग की टीम लगातार अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान सुकमा जिले से अतिक्रमण करने आए नागेश सहित 10 अन्य अतिक्रमणकारियों को रंगे हाथ जंगल में धर दबोचा गया, इनमें 2 आरोपी नाबालिग हैं। इन सभी आरोपियों को पकड़ने के बाद परिक्षेत्र कार्यालय धनपुंजी लाकर पूछताछ किया गया, जिसमें सभी आरोपियों ने खेती करने के उद्देश्य से जंगल में वृक्ष कटाई करते हुए अतिक्रमण किए जाने का प्रयास करना स्वीकार किया।

वहीं अपराध स्वीकार करने के बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 और लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की सुसंगत धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आठ आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला बस्तर के समक्ष और 2 नाबालिग को प्रधान न्यायिक मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया। न्यायलय के आदेशानुसार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल एवं बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया।

खेती करने के उद्देश्य से वृक्षों की थी कटाई
बताया जा रहा है कि, बस्तर वनमण्डल के अंतर्गत माचकोट परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक आरएफ 1252 में सुकमा जिले के छिंदगढ़ से आए 10 अतिक्रमणकारियों ने वनभूमि को खंडित कर खेती करने के उद्देश्य से वृक्षों की कटाई की जा रही थी। वहीं वनमंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार पर वनों सुरक्षा के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है। इस कड़ी में यह कार्रवाई जगदलपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आलोक तिवारी और बस्तर वन मंडलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं उप वन मंडलाधिकारी, वन परिक्षेत्र माचकोट अधिकारी, वन क्षेत्रपाल अक्षय कश्यप के नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

इन लोगों का रहा विशेष सहयोग
इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक बुधसन बघेल, घुनुराम मरकाम, बनसिंग कर्मा, लच्छूराम मरकाम, परिसर रक्षक घुड़सा राम मंडावी, सुकुलधर बघेल, रमेश कुमार बघेल, राजाराम कश्यप, बामन पोयाम, प्रमोद नेताम, गुलशन बघेल और वन सुरक्षा श्रमिकों का विशेष सहयोग रहा।

वन सुरक्षा अभियान में बने भागीदारी
परिक्षेत्र अधिकारी सुमीत साहा ने बताया कि, विभाग वन सुरक्षा के लिए अथक प्रयास कर रहा है। आम जनता से ये अपील की कि, किसी प्रकार के वन अपराध घटित होने की सूचना तत्काल वन विभाग को दें और वन सुरक्षा के महाअभियान में भागीदार बने।

वन अपराध को रोकने प्रयास जारी
उप वनमंडलाधिकारी देवलाल दुग्गा ने बताया कि, इस अत्यंत ठंड के मौसम में जहां सामान्य कार्य करना भी कठिन हो रहा है। वहीं मैदानी अमला वनों की सुरक्षा के लिए लगातार गस्ती कर रहा है। विभाग के किए जा रहे प्रयासों का सकारात्मक परिणाम भी लगातार सामने आ रहा है।

अतिक्रमण, वृक्ष कटाई रोकने प्रस्ताव पारित
बस्तर वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि, ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं को पत्र के माध्यम और कोटवारों से मुनादी करवाकर वन अपराधों को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित करने की अपील की गई है। इस प्रकार के अपराध में लिप्त आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story