खाद्य और मंडी विभाग की बड़ी कार्रवाई: चार कोचियों के ठिकानों पर दी दबिश, 147 क्विंटल से अधिक धान जब्त

दुकान में कार्रवाई करती हुई खाद्य और मंडी विभाग की टीम
X

दुकान में कार्रवाई करती हुई खाद्य और मंडी विभाग की टीम

बालोद जिले में भंडारण पर खाद्य और मंडी विभाग की बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 4 कोचियों से 368 बोरा यानि 147 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो जाएगी। इसी बीच खरीदी से पहले बालोद जिले में अवैध भंडारण पर खाद्य और मंडी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां के डौंडी ब्लॉक के कोचियों के ठिकानों में दबिश दी। इस दौरान 4 कोचियों से 368 बोरा यानि 147 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है।

मंडी अधिनियम के तहत खाद्य और मंडी विभाग के जांच दल ने कार्रवाई की है। अवैध धान का मौके पर प्रकरण बना कोचियों को ही जब्त धान को सुपुर्द किया गया है। वहीं कार्रवाई के बाद से ही जिले के धान कोचियों में हड़कंप मच गया है। मामले में कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि, आगामी धान खरीदी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध भंडारण, परिवहन या फर्जी विक्रय पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

धान खरीदी से पहले अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई
वहीं रविवार को सूरजपुर और जशपुर जिलों में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिससे कोचियों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर प्रशासन ने 418 बोरी धान जब्त किया था। कार्रवाई में चंदौरा के एक किराना स्टोर से 250 बोरी और ओडगी के नेवारीपारा से 168 बोरी धान बरामद किया गया था। प्रशासन का कहना था कि, यह अभियान लगातार जारी रहेगा और धान खरीदी शुरू होने तक सख्त निगरानी रखी जाएगी।

अवैध भंडारण और परिवहन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं जशपुर जिले में एसडीएम ऋतुराज बिसेन के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने 200 क्विंटल अवैध धान से भरे ट्रक को जब्त किया है। यह धान सतनाम भगत नाम व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। दोनों जिलों में प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि 15 नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी से पहले या उसके दौरान अवैध भंडारण और परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story