देवकर स्कूल में FLN मेला: बच्चों ने हिन्दी, गणित और अंग्रेजी पर आधारित लगाए स्टॉल

बच्चों ने लगाए हिन्दी, गणित और अंग्रेजी के स्टॉल
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के देवकर प्राथमिक शालाओं में बाल दिवस के अवसर पर FLM (फॉउण्डेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी मेला का आयोजन गया। यह मेला राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद छत्तीसगढ के निर्देशा पर लगाया गया। मेले का उदेश्य बच्चों में भाषा और गणितीय दक्षताओं को रोचक तरीकों से विकसित करना और समुदाय को विद्यालय से जोड़ना है।
नई शिक्षा नीति के निपुण भारत अभियान के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देवकर में शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर, शासकीय बालक प्राथमिक शाला देवकर, शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा देवकर में क़ा संयुक्त रूप से एफएलएन मेला क़ा आयोजन किया गया।

हिन्दी,गणित और अंग्रेजी के स्टॉल लगाए गए
मेला का प्रारंभ मां सरस्वती पूजा- अर्चना के साथ किया गया। करके देखबो सीख के रहिबो के स्लोगन के अनुसार, हिन्दी, गणित और अंग्रेजी के स्टॉलल लगाए गए, जो की बच्चों के स्तर अनुरूप विभिन्न अवधारणाओं पर आधारित थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती बच्चों को दी गई। मेला प्रारंभ होते ही बच्चों ने अपने स्टाल क़ा संचालन करना शुरू किया। एक मेले की ही भांति बच्चें सभी स्टाल में जाकर सीखने की प्रक्रिया में शामिल हुए।
बच्चों ने स्वयं सीखा और सिखाया
वहीं बच्चों ने स्वयं सीखा और सिखाया ये दृश्य बहुत ही सुंदर और रोचक था। मुख्य रूप से जोड़ना, घटाना, मौखिक भाषा, कलर्स नाम, बॉडी पार्ट, क्रम्सुच्क संख्या, आकृति पहंचान, वर्ण पहचान एक्शन वर्ड शब्द भंडार शामिल थे। पहले और बाद की संख्या बच्चों के साथ पालक और शिक्षकों ने भी मेले में भाग लेकर स्टाल से अवधारणा को समझा है। इस कार्यक्रम सीएसी प्रकाश कुंजाम की मॉनिटरिंग में संपन्न हुआ।

ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक कन्या गिरिज़ा पटेल ,प्रधान पाठक बालक अहिल्या कुंजाम ,प्रधान पाठक डीहपारा राजूदास म्रिचन्दे, प्रधान पाठक मिडिल कन्या प्रतिभा चौबे, हरेंद्र यादव, वीणा रावटे,रश्मि यदु, फ़रहद खान,गीतांजलि अग्रवाल, पुष्पा महेशिया, सुनीता, सुंदर, खेमा ओम पूरी और शाला के बच्चे उपस्थित उपस्थित रहें।
