दूसरे दिन भी एयरपोर्ट में स्थिति सामान्य नहीं: विमानों के लैंडिंग में हो रही दिक्कत, सीएम साय को भी जगदलपुर जाने में विलंब

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में बुधवार को टेक्निकल जोन वीएचएफ पर आकाशीय बिजली गिरी थी। जिसके बाद लैंडिंग होने वाले विमानों से संपर्क टूट गया है। वहीं अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है, विजिबिलिटी कम होने के कारण लैंडिंग में दिक्कत हो रही है। विजिबिलिटी क्लियर होने के बाद विमान लैंड कर सकेंगे।
सीएम विष्णुदेव साय भी जगदलपुर जाने वाले थे, लेकिन उस पर भी फैसला 10 बजे ही होगा। विजिबिलिटी को देखते हुए आज सुबह की चार फ्लाइट कैंसिल हो गई है। वहीं बुधवार को भी 6 फ्लाइट डायवर्ट हुई थी। वहीं विमानों के टेक ऑफ में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन फाइनल कॉल पायलट का रहेगा। एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे से संचालन सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है।
वीएचएफ पर गिरी थी आकाशीय बिजली
इससे लैंडिंग होने वाले विमानों से संपर्क टूट गया और हवा में चक्कर लगाने के बाद पांच विमानों को दूसरे शहर डायवर्ट करना पड़ गया। कोलकाता और हैदराबाद से आई फ्लाइट को भुवनेश्वर, दिल्ली के विमान को भोपाल और मुंबई और पुणे की फ्लाइट को नागपुर भेजा गया। इस घटना के बाद एयरपोर्ट की परिचालन व्यवस्था प्रभावित हो गई, जिसे सामान्य करने में वक्त लगने की संभावना है।
